Tunisha-Ali Relation: तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में हर रोज एक नया खुलासा देखने को मिल रहा है। बता दें तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में सोमवार को मुंबई की अदालत में सुनवाई टल गई है. ऐसे में इस केस से जुड़ा एक नया खुलासा हुआ है। खबरो की मानें तो तुनिशा ने सुसाइड से 15 मिनट पहले किसी सख्स से बात की थी। कोर्ट को बताया गया कि जब शीजान से तुनिशा का ब्रेकअप हुआ तो उसकी लाइफ में एक नए शख्स की एंट्री हुई थी, जिसका नाम अली था. खास बात ये है कि तुनिशा की मां को भी अली के साथ उसकी दोस्ती की बात पता थी.
बता दें शीजान खान के वकील ने कोर्ट के सामने एक बड़ा खुलासा किया है. वकील शैलैंद्र मिश्रा का कहना है कि जब तुनिशा का शीजान से ब्रेकअप हो गया तो उसने डेटिंग ऐप टिंडर पर प्रोफाइल बनाई. इस ऐप पर उसकी अली नाम के एक लड़के से दोस्ती हो गई. उसके साथ तुनिशा डेट पर भी गई थी. अली से तुनिशा ने 21-23 दिसंबर तक बात भी की थी. एक्ट्रेस ने अली के फोन से 23 दिसंबर को अपनी मां को वीडियो कॉल कर उनसे बात की थी. सुसाइड से 15 मिनट पहले तुनिशा ने अली को वीडियो कॉल मिलाकर बात की थी. इसका मतलब शीजान नहीं बल्कि अली तुनिशा के संपर्क में थे.
शीजान के वकील ने यह भी कहा कि मुश्किलों के बारे में तुनीशा ने अपने को-स्टार और फ्रेंड पार्थ को बताया था. पार्थ को तुनिशा ने रस्सी भी दिखाई थी. यह इस बात का संकेत था कि वह खुदकुशी के बारे में सोच रही थी. जब शीजान को यह जानकारी मिली तो उसने तुनिशा की फैमिली को इस बारे में बताया था और उसका ख्याल रखने की बात भी कही थी. इस दौरान शीजान के वकील ने यह भी कहा कि तुनिशा कुछ ऐसी दवाएं ले रही थीं, जो खतरनाक थीं.
शीजान के वकील की दलीलों के बाद तुनिशा के वकील ने कहा कि डिफेंस से कुछ दस्तावेज जमा कराए गए हैं. जवाब देने के लिए हमें कुछ वक्त चाहिए. लिहाजा कोर्ट से 11 जनवरी तक की मोहलत मांगी गई है.
Pushpa 2 Hyderabad Stampede Case: 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा-2' के…
Mahabharat Stories: महाभारत में वैसे तो बहुत से लोग अपनी बुद्धिमत्ता और वीरता के लिए…
India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida West Fire News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्वास्थम हॉस्पिटल…
India News (इंडिया न्यूज),IRCTC Down Railway: गुरुवार को भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट…
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें ओवर के बाद विराट कोहली सामने से आते हैं…
India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 की…