India News (इंडिया न्यूज़), NCP vs NCP दिल्ली: महाराष्ट्र में हुए शक्ति प्रदर्शन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर फिलहाल अजित पवार का कब्जा होता दिख रहा है। मुंबई में हुई बैठक में पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने चुनाव आयोग में पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर अपना दावा किया है शरद पवार पार्टी के अध्यक्ष है भी या नहीं इसको लेकर भी सवाल उठ गया है। अजित पवार ने 2 जुलाई को महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
सूत्रों ने बताया कि अजित पवार 30 जून को चुनाव आयोग चले गए थे। जूनियर पवार ने आयोग के पास 40 शपथ दिए जिनमें विधायक, सांसद और एमएलसी शामिला थे। रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग को भेजे शपथ पत्र पर 30 जून की तारीख दर्ज है जबकि आयोग ने 5 जुलाई को याचिका स्वीकार की है। एनसीपी के पास महाराष्ट्र में 53 विधायक है इन में से 32 विधायक अजित पवार के साथ है जबकि 15 शरद पवार गुट के साथ है। बाकि विधायकों ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया की प्रफुल्ल पटेल ने 30 जून को एक कार्यकारी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में अजित पवार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। हांलाकि चुनाव आयोग को भेजे प्रस्ताव में कोई तारीख दर्ज नहीं है। इधर, महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी 3 जुलाई को एक कैविएट दाखिल किया था। जयंत पाटिल ने बगावत करने वाले एनसीपी के नौ नेताओं को अयोग्य घोषित करने की चुनाव आयोग से मांग की है। चुनाव आयोग अब इस मामले में नियमों के मुताबिक कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा।
यह भी पढ़े-
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…
मरने से पहले लोगों को दिखाई देने लगती है ऐसी चीजें, कई लोगों की मौतें…