India News (इंडिया न्यूज़),CBI NewsClick Raid: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)ने समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक की तरफ से कथित तौर पर किए गए एफसीआरए उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही बुधवार को दो स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई की एक टीम ने न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और कार्यालय में छापा मारा है। पुरकायस्थ को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामले में गिरफ्तार किया था।
विदेशी फंड नियमन कानून का उल्लंघन
एक अधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर आरोप है कि उसने विदेशी फंड नियमन कानून (FCRA) मामले का उल्लंघन करते हुए विदेशी फंड प्राप्त किया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में आरोप लगाया कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय सदस्य नेविल रॉय सिंघम ने फर्जी तरीके से विदेशी फंड का निवेश किया था, हालांकि पोर्टल ने इन आरोपों का खंडन किया है।
यह भी पढ़ेंः- Rashid Latif killed: मारा गया भारत का एक और दुश्मन, दिया था इस आतंकी हमले को अंजाम
दिल्ली पुलिस ने की थी छापेमारी
इस बीच यहां ये भी बता दें कि न्यूजक्लिक एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसपर विदेशी फंडिंग का मामला दर्ज हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने भी मामले में छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है. इससे पहले 11 अक्टूबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इन पर चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने के लिए चीनी कंपनियों के माध्यम से 38 करोड़ रुपये की फंडिंग का गंभीर आरोप है।
23 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
इस मामले में कोर्ट 23 नवंबर को अगली सुनवाई करेगा। आपको बता दें कि जून में मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी। जिसमें कई लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई थी। इस घटना पर दिल्लीहाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए याचिका पर सुनवाई शुरू की थी।
यह भी पढ़ेंः- Mukherjee Nagar Coaching: छात्रों की सुरक्षा पर दिल्ली हाईकोर्ट का सख्त, उठाया यह कदम