NewsX Telugu: देश के बड़े न्यूज ब्रॉडकास्टर्स की लिस्ट में शामिल ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) अपने दर्शकों तक खबर पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहा है। इस बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, iTV नेटवर्क अब दक्षिण भारत में अपना विस्तार कर रहा है। कंपनी ने कन्नड़ भाषा के बाद अब तेलुगु भाषा में भी अपनी न्यूज वेबसाइट (https://newsxtelugu.com) को लॉन्च किया है।
कंपनी ने बताया अपना मुख्य उद्देश्य
इस लॉन्चिंग के द्वारा कंपनी का उद्देश्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में रहने वाले तेलुगु ऑडियंस को स्थानीय भाषा में निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से न्यूज, व्यूज और करेंट अफेयर्स की जानकारी उपलब्ध कराना है। इस वेबसाइट की लॉन्चिंग से न्यूजएक्स तेलुगु (NewsX Telugu) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दर्शकों की जरूरतों को पूरा करेगा, जो अपनी मूल भाषा में खबर चाहते हैं।
‘पत्रकार के रूप में लोगों से जुड़ना हमारी पहली प्राथमिकता’
इस मौके पर NewsX के मैनेजिंग एडिटर ‘ऋषभ गुलाटी’ का कहना है कि, ‘एक पत्रकार के रूप में लोगों से जुड़ना हमारी पहली प्राथमिकता है। वहीं, एक राष्ट्रीय नेटवर्क के रूप में तेलुगु दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाना और उनके विचारों व उनसे जुड़ी स्टोरीज को उन्हीं की स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराना तथा राष्ट्रीय फलक पर उन्हें नई पहचान दिलाना नेटवर्क के लिए काफी सौभाग्य की बात होगी। न्यूजएक्स एक सम्मानित और विश्वसनीय ब्रैंड है और मैं इस प्लेटफॉर्म के द्वारा देश के तेलुगु भाषी दर्शकों की सेवा करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’
‘हम अपने दर्शकों को खबर देना चाहते हैं ना कि शोर’
वहीं, ‘iTV Network’ के एग्जिक्यूटिव एडिटर ‘जयप्रकाश रमैया’ का कहना है कि, ‘अपने दर्शकों को न्यूज देना ना कि शोर (Noise) देने के वादे के साथ हम तेलुगु भाषा में अपनी नई वेबसाइट की लॉन्चिंग की है। इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य आंध्रप्रदेश और तेलंगाना होगा और हम अपने दर्शकों को अपनी एडिटोरियल पॉलिसी की तहत निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से एंटरटेनमेंट, हेल्थ, लाइफस्टाइल और टेक्नोलॉजी समेत तमाम अन्य सेगमेंट में कंटेंट उपलब्ध कराएंगे।’
ये भी पढ़ें: चीन के Kiss Device से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वालों को आसानी, खोजकर्ताओं ने बताई ये बात