इंडिया न्यूज़ (जम्मू): जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की है। जम्मू, कठुआ, साम्बा और डोडा जिले में छापेमारी की गई है। यह छापेमारी राज्य में ड्रोन के जरिए हथियार सप्लाई करने के मामले में की गई है.

एनआईए के अधिकारियों को इस मामले के मुख्य आरोपी फैसल मुनीर के घर के बाहर भी देखा गया, फैसल मुनीर को पिछले महीने ही इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

ड्रोन से भारत में हथियार भेजे जाने के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई गिरफ्तारियां पिछले कुछ महीनों में की है। 17 अगस्त की सुबह ही पुलिस ने जम्मू के तोफ गांव से हथियार और गोला बारूद बरमाद किया था, इसे ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान की तरफ से भारत में गिराया गया था, यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास है। इस से पहले भी कई बार ड्रोन से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भेजे गए हथियार, पुलिस और सीमा सुरक्षा बल द्वारा जब्त किए गए है.

पुलिस ने ड्रोन से हथियार भेजे जाने के मामले में इस साल 24 फरवरी को अरनिया पुलिस थाने में मामले दर्ज किया था। इस मामले के एक आरोपी ने पुलिस को बताया था की पाकिस्तान में जेल से मोहम्मद अली हुसैन उर्फ़ कासिम ड्रोन से हथियार भेजे जाने को कंट्रोल करता है। इस काम को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से करवाया जाता है.