इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (NIA Raid In Assam): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने असम में उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) के ठिकानों पर छापेमारी की है। राज्य के सात जिलों में उल्फा की गतिविधियों के अलावा युवाओं की भर्ती से जुड़े मामलों में यह दबिश दी गई है। एनआईए की टीमों ने लगभग 15 जगह तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान डिजिटल उपकरण, हथियार और अन्य दस्तावेजों के अलावा कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
एनआईए ने बताया कि उल्फा भर्ती मामले असम के चराईदेव, कामरूप, शिवसागर, नलबाड़ी, सादिया, डिब्रूगढ़ व तिनसुकिया, समेत राज्य के सात जिलों में 16 जगह छानबीन की गई। अधिकारियों ने बताया कि ये तलाशी अभियान उल्फा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन की गतिविधियों को लेकर चलाया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उल्फा को मजबूत करने के लिए पैसे की जबरन उगाही, इस संगठन में युवाओं की भर्ती और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाना व म्यांमार में भारत-म्यांमार बॉर्डर पर स्थित कैम्पों में उनके प्रशिक्षण की जांच की गई।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में असस में कई जगह से संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद स्वत: संज्ञान लेकर राज्य में तलाशी अभियान चलाया। जांच एजेंसी ने मामला भी दर्ज किया है। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को दी गई दबिश में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, उल्फा से संबंधित साहित्य व गोला बारूद आदि जब्त किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़े : स्वदेश लौटे श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…