इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (NIA Raid In Assam): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने असम में उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) के ठिकानों पर छापेमारी की है। राज्य के सात जिलों में उल्फा की गतिविधियों के अलावा युवाओं की भर्ती से जुड़े मामलों में यह दबिश दी गई है। एनआईए की टीमों ने लगभग 15 जगह तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान डिजिटल उपकरण, हथियार और अन्य दस्तावेजों के अलावा कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

इन जिलों में की गई छानबीन

एनआईए ने बताया कि उल्फा भर्ती मामले असम के चराईदेव, कामरूप, शिवसागर, नलबाड़ी, सादिया, डिब्रूगढ़ व तिनसुकिया, समेत राज्य के सात जिलों में 16 जगह छानबीन की गई। अधिकारियों ने बताया कि ये तलाशी अभियान उल्फा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन की गतिविधियों को लेकर चलाया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उल्फा को मजबूत करने के लिए पैसे की जबरन उगाही, इस संगठन में युवाओं की भर्ती और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाना व म्यांमार में भारत-म्यांमार बॉर्डर पर स्थित कैम्पों में उनके प्रशिक्षण की जांच की गई।

स्वत: संज्ञान लेकर राज्य में चलाया तलाशी अभियान

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में असस में कई जगह से संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद स्वत: संज्ञान लेकर राज्य में तलाशी अभियान चलाया। जांच एजेंसी ने मामला भी दर्ज किया है। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को दी गई दबिश में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, उल्फा से संबंधित साहित्य व गोला बारूद आदि जब्त किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़े : स्वदेश लौटे श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube