India News (इंडिया न्यूज), NIA Raid : फर्जी पासपोर्ट और मानव तस्करी के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रेड मारी गई है। छापेमारी के दौरान 44 बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया गया है। एनआईए की ओर से बुधवार को बड़ी कार्रवाई में एक साथ छापेमारी की गई है। एजेंसी ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया है। बुधवार सुबह से देर शाम तक ये कार्रवाई की गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मानव तस्करी मामले में एनआईए ने जिन राज्यों की छापेमारी की है वह नीचे है।
इनमें से कई राज्य हैं, जिनकी सीमाएं पड़ोसी मुल्कों से सटी हुई हैं। त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, असम अपनी सीमाएं बांग्लादेश के पास हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर की सीमा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पास है। बता दें कि कुल 55 स्थानों पर एक साथ और रेड मारी गई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो, एनआईए की जम्मू और सांबा में की गई छापेमारी के बाद म्यांमार के रहने वाले एक रोहिंग्या को अरेस्ट किया गया है। यहां के कई इलाकों में छापेमारी हुई है।
एनआईए के 55 जगहों की छापेमारी में मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पेन ड्राइव जैसे डिजिटल उपकरण को बरामद किया गया है। इसके साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित बड़ी संख्या में पहचान-संबंधी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। बरामद दस्तावेज फर्जी है या असली इसकी जांच जारी है। इतना ही नहीं 20 लाख रुपये मूल्य वाले भारतीय नोट और 4550 (3 लाख 78 हजार 819 रुपये) अमेरिकी डॉलर भी बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…