इंडिया न्यूज़, (NIA Raids) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में हत्थे चढ़े आतंकियों के माड्यूल का पता लगाने के लिए रविवार को छह राज्यों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात में छापे मारे। जांच एजेंसी ने आईएस की गतिविधियों से संबंधित मामलों में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली और इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज व सामग्री जब्त की गई।
छापे के दौरान संंदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
कई अन्य संदिग्ध भी छापे के दौरान हिरासत में लिए गए हैं। एनआईए और यूपी एटीएस ने गोपनीय सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के देवबंद में एक मदरसे से छापे के दौरान संंदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया। वह आईएस मॉड्यूल के संपर्क में था। उसकी पहचान फारुख के रूप में हुई और वह कर्नाटक का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि आरोपी काफी समय से एनआईए के रडार पर था। बताया जा रहा है कि यह आतंकी सीरिया में हुए बम धमाकों से भी जुड़ा है। फारुख कई भाषाओं का जानकार बताया गया है। इसी के साथ वह देवबंद के मदरसे में काफी समय से रहकर पढ़ाई कर रहा था।
महीने में एजेंसी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई
फिलहाल टीम उसे अपने साथ ले गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र दो जिलों नांदेड़ और कोल्हापुर में आईएस से संबंधित इनपुट मिलने के बाद वहां छापेमारी की गई। महीने में एजेंसी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसी के साथ बता दें कि एनआईए ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और रायसेन में दबिश दी।
वहीं गुजरात के भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले में जांच एजेंसी छापे मारे। बिहार के अररिया जिले, कर्नाटक में भटकल व तुमकुर शहर में छापे मारे। गौरतलब है कि एनआईए द्वारा 25 जून को आईपीसी की धारा 153 ए और 153 बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18 बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
बिहार में पीएफआई के ठिकानों पर भी दबिश
बिहार के फुलवारी शरीफ मामले में उग्रवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े होने के संबंध में जांच एजेंसी गत गुरुवार की सुबह से नालंदा जिले सहित राज्य में कई जगह पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि एनआईए द्वारा मामला दर्ज करने और मामले की गहन जांच शुरू करने के करीब एक हफ्ते बाद ये छापेमारी की गई। जिन जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है, ये सभी जगहें जगह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़े लोगों की हैं।
ये भी पढ़े : पंजाब के जालंधर में ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेनें बाधित, एसकेएम ने किया है बंद का ऐलान
ये भी पढ़े : पीएम के मन की बात : ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे सभी देशवासी
ये भी पढ़े : पात्रा चॉल भूमि घोटाला : जांच में सहयोग न करने के बाद संजय राउत के घर ईडी के छापे
ये भी पढ़े : उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub