(इंडिया न्यूज) Nikki Yadav murder case: दिल्ली के उत्तम नगर से हत्या का एक सनसनीखेज मामले में पीड़िता के पिता ने टूटते हुए कहा है कि कि आरोपी साहिल गहलोत को फांसी की सजा हो। उन्होंने कहा कि मुझे मेरी बेटी की हत्या की जानकारी बीते मंगलवार को मिली, हमारी अतिंम मुलाकात उससे डेढ़ महीने पहले हुई है। बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले की जानकारी दी। जिसमे हत्या की वारदात को अंजाम श्रद्धा मर्डर केस जैसा दिया है।

इस सनसनीखेज हत्या में आरोपी ने अपने लिव-इन-पार्टनर को मोबाईल चार्जर के केबल तार गला घोंट कर हत्या कर दी, उसके बाद शव को गाड़ी में बोरी की तरह डालकर अपने ढ़ाबे के फ्रिज में कुछ दिनों तक छिपा दिया। 25 वर्षीय मृतिका निक्की यादव के परिजन हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि कहा जा रहा है कि आरोपी ने हत्या कर एक अन्य लड़की से शादी भी की है।

  • 25 वर्षीय निक्की यादव की चार्जर केबल से गला घोंटकर हत्या
  • शव को ठिकाना लगाने के लिए फ्रिज का किया गया इस्तेमाल
  • पीड़िता के पिता ने फांसी की सजा की मांग की
  • लिव-इन में रह रहे थे दोनों प्रेमी

दिल्ली पुलिस डीसीपी ने मामले की दी जानकारी

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। डीसीपी ने बताया कि साहिल गहलोत और निक्की यादव 4 साल से लिव-इन में रह रहे थे। साहिल के परिजन निक्की के साथ रहने से खुश नहीं थे और वो उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते थे। जिसके बाद साहिल के परिवारवालों ने बीते 9 फरवरी को साहिल की मंगनी और 10 को शादी के डेट तय कर दी थी।

कार के अंदर बहस के बाद चार्जर केवल से घोंटा गला

9 फरवरी को साहिल मंगनी के बाद निक्की से मिलने उत्तम नगर में उसके फ्लैट पर आया और उसे अपनी कार से ले गया। शादी की बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसके बाद साहिल ने कार में ही मोबाइल चार्जर की तार से गला घोटकर निक्की की हत्या कर दी। वो काफी देर तक शव को लेकर इधर-उधर घूमता रहा और फिर उसने मित्रांव गांव में बने अपने ढाबे के फ्रिज में लाश को छिपा दिया। शव को ठिकाने लगा पाने के पहले इस घटना की सूचना पुलिस को मिल गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी साहिल गहलोत को कल दिल्ली की अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उसे कल दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था।