Top News

​NIRF Ranking​ 2023​: IIT मद्रास ने पांचवीं बार किया टॅाप, DU का मिरांडा हाउस बना बेस्ट कॉलेज

India News(इंडिया न्यूज़),National Institutional Ranking Framework (NIRF): केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) का आठवां संस्करण जारी किया। ये रैंकिंग आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध है। इस रैंकिंग की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी. इस साल 8 हजार से अधिक संस्थानों ने इस रैंकिंग में हिस्सा लिया था। बता दें इस रैंकिग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास पांचवीं बार देश का शीर्ष शैक्षणिक संस्थान बना है। तो वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के मिरांडा हाउस को लगातार सातवीं बार शीर्ष कॉलेज दर्जा मिला है। जारी रैंकिंग में  IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की और IIT गुवाहाटी समग्र श्रेणी में शीर्ष 10 संस्थानों की सूची में हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छठे और 10वें स्थान पर हैं।

संस्थानों को 13 श्रेणियों के तहत रैंक किया गया था जो इस प्रकार है-

  1. कुल मिलाकर (overall)
  2. विश्वविद्यालय (university)
  3. कॉलेज (colleges)
  4. इंजीनियरिंग engineering
  5. प्रबंधन (management)
  6. फार्मेसी (pharmacy)
  7. कानून (law)
  8. चिकित्सा (medical)
  9. वास्तुकला (architecture)
  10. दंत चिकित्सा (dental)
  11. अनुसंधान (research)
  12. कृषि (agriculture)
  13. नवाचार  (innovation)

उनका मूल्यांकन पांच व्यापक सामान्य मापदंडों पर किया गया था जो इस प्रकार हैं-

  1. शिक्षण (teaching)
  2. सीखने और संसाधनों l(earning and resources)
  3. अनुसंधान और पेशेवर अभ्यास (research and professional practice)
  4. स्नातक परिणाम (graduation outcomes)
  5. आउटरीच और समावेशिता और धारणा (outreach and inclusivity and perception)

जानें किस श्रेणी में किसने मारी बाजी

 

विश्वविद्यालय श्रेणी

पिछले साल 7,254 के मुकाबले इस साल रैंकिंग के लिए 8,686 आवेदन प्राप्त हुए। विश्वविद्यालय श्रेणी के तहत, आईआईएससी बेंगलुरु शीर्ष संस्थान के रूप में उभरा, इसके बाद जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया, जादवपुर विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय हैं।

कॉलेज श्रेणी

हिंदू कॉलेज, प्रेसीडेंसी कॉलेज (चेन्नई), पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वूमेन (कोयम्बटूर), सेंट जेवियर्स (कोलकाता), आत्मा राम सनातन कॉलेज (दिल्ली), लोयोला कॉलेज (चेन्नई) शीर्ष रैंक वाले कॉलेजों में से हैं। डीयू का किरोड़ीमल कॉलेज और लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन नौवें और 10वें स्थान पर रहे।

इंजीनियरिंग श्रेणी

आठ IIT ने इंजीनियरिंग श्रेणी के तहत शीर्ष आठ स्थान हासिल किए।आईआईटी-मद्रास के साथ – साथ आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी हैदराबाद को स्थान दिया। तिरुचिरापल्ली में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और जादवपुर विश्वविद्यालय श्रेणी में नौवें और 10वें स्थान पर हैं।

भारतीय प्रबंधन संस्थान

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने IIM बेंगलुरु और IIM कोझिकोड के बाद प्रबंधन श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-बॉम्बे ने भी प्रबंधन श्रेणी में शीर्ष 10 में जगह बनाई।

कानून श्रेणी

एम्स दिल्ली ने मेडिकल और बेंगलुरु के नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी को नेशनल लॉ स्कूल (दिल्ली) के बाद कानून श्रेणी में सबसे ऊपर रखा। IIT-कानपुर नवाचार श्रेणी में सबसे ऊपर है और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कृषि और संबद्ध श्रेणी में है।

शोध श्रेणी

शोध में, IISc बेंगलुरु फिर से सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में उभरा, जिसके बाद IIT-मद्रास और IIT-दिल्ली का स्थान रहा।

आईआईटी-मद्रास के निदेशक वी कामकोटि ने कहा, “मुझे यह साझा करने में बहुत खुशी हो रही है कि आईआईटी मद्रास केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 की समग्र और इंजीनियरिंग श्रेणियों में एक बार फिर से शीर्ष स्थान पर उभरा है। यह अनुसंधान और शिक्षा में वैश्विक नेता के रूप में पहचाने जाने के हमारे प्रयासों का एक सुदृढीकरण है और इससे मुझे गर्व होता है कि हम आईआईटी मद्रास के लिए निर्धारित रणनीतिक योजना के साथ ट्रैक पर हैं।

ये भी पढ़ें –

 

Priyanshi Singh

Recent Posts

Bihar Weather: ठंड का बढ़ा लेवल! कंपकंपाती सर्दियों की आज से हुई शुरुआत, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…

1 minute ago

Maharashtra Assembly Election Result: शिंदे, फडणवीस से लेकर पवार-ठाकरे परिवार तक; महाराष्ट्र में दिग्गजों का क्या होगा?

Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…

17 minutes ago

Bihar Bypolls Result 2024 Live: कुछ ही देर में शुरू होगी बिहार की 4 सीटों पर काउंटिंग! जानें पल-पल का अपडेट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…

24 minutes ago

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

2 hours ago