• मिस्त्री की हादसे में मौत के बाद उठ रहे सवाल

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Nitin Gadkari : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि देश के लोगों को सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए मानसिकता बदलने की जरूरत है। दरअसल, मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद सेफ्टी फीचर्स पर सवाल खड़े हो रहे हैं और गडकरी आईएए के ग्लोबल समिट में भाग ले रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने उक्त बात कही।

सीट बेल्ट न लगाने पर लगाई थी ड्राइवर को डांट

उन्होंने इस दौरान चार मुख्यमंत्रियों के साथ कार में सफर का वाकया भी सुनाया। गडकरी ने बताया कि कैसे सीट बेल्ट न लगाने पर उन्होंने कार ड्राइवर को डांट लगाई थी। गडकरी ने कहा कि आम लोगों को तो भूल जाओ, मैं एक बार चार मुख्यमंत्रियों के साथ उनकी कार से जा रहा था।

उन्होंने कहा, मैं फ्रंट सीट पर बैठा था, मैंने देखा कि सीट बेल्ट की जगह पर क्लिप लगी थी, जिससे सीट बेल्ट न लगाने पर भी अलार्म की आवाज न आए। मैंने ड्राइवर को डांटा और सुनिश्चित किया कि कार चलने से पहले सीट बेल्ट लगा लें।

पीछे की सीट पर बैठने वाले सभी लोग भी पहनें सीट बेल्ट

गडकरी ने बताया कि मैंने इस तरह के क्लिप के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, पीछे वाली सीट पर बैठे लोगों को लगता है कि उन्हें सीट बेल्ट लगाने की जरूरत नहीं है।

ये समस्या है। मैं किसी हादसे पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन आगे और पीछे की सीट पर बैठने वाले सभी लोगों को सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है।

छह एयरबैग्स अनिवार्य करने पर किया जा रहा विचार

इसके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सभी कारों में 6 एयरबैग्स अनिवार्य करने पर भी विचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि जब देश से गाड़ी एक्सपोर्ट की जाती है तो उसमें 6 एयरबैग्स होते हैं। तो फिर भारतीय कारों में चार एयरबैग ही क्यों होते हैं। क्या भारतीयों की जान की कीमत नहीं है। जब बड़ी संख्या में एयर बैग का निर्माण होगा तो इसकी कीमत घटकर 900 रुपये रह जाएगी।

ये भी पढ़े : DCGI ने भारत की पहली नेजल वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दी मंजूरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube