इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की कोशिशें खूब हो रही हैं। इस पूरी कवायद में बार-बार पीएम कैंडिडेट को लेकर पेच फंस जाता है। अब नीतीश कुमार ने यह समस्या सुलझाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर राहुल गांधी विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनते हैं तो उनको इस बात से कोई समस्या नहीं है। जानकारी दें, नीतीश ने एक बार फिर से दोहराया है कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। हालांकि, उनकी पार्टी लगातार कह रही है कि नीतीश कुमार अब केंद्रीय राजनीति में उतरेंगे।
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के विपक्ष के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के संदर्भ में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा, “इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं। इसमें क्या बुराई है। हमलोग तो इंतजार ही कर रहे हैं। सभी दल, अधिक से अधिक लोग एक साथ आएं और देश के विकास के लिए सोचें, अच्छा होगा। हमारे बारे में भी कुछ लोग कहते हैं लेकिन हमारी कोई इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है।’ उन्होंने कहा कि जब कई पार्टियां साथ आएंगी तो तय कर लिया जाएगा कि पीएम कैंडिडेट कौन होगा।
जानकारी दें, शराबबंदी पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “पता नहीं, वह हमसे पूछने आएंगे तो उनको बता देंगे। शराबबंदी सर्वसम्मति से लागू हुई थी। मांझी जी को पूरी जानकारी नहीं है, वह आएंगे तो सब बता देंगे।” उन्होंने दिल्ली में सारण शराबकांड से जुड़े मामले पर हुई गिरफ्तारी को लेकर कहा जो कुछ हुआ है सभी पर सरकार गंभीर है। सरकार एक-एक चीज की जांच कर रही है। जैसे ही घटना घटी थी उसी समय अधिकारियों से हमने पूछा था। उनसे कहा था कि अगर कोई गड़बड़ काम कर रहा है तो उस पर नजर रखें।
आपको बता दें, नीतीश कुमार 5 जनवरी को पश्चिम चंपारण से यात्रा शुरू करने से जा रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “सब लोग काम देखने के लिए जाते ही हैं। मैं भी देखूंगा कि कितना काम हुआ, कितना नहीं हुआ।” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस की क्या भूमिका थी? आजकल आधुनिक भारत के नए पिता की चर्चा हो रही है। अखबारों में छप रहा है। सिर्फ़ प्रचार हो रहा है।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक घिनौनी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला…
ट्रंप ने अपने भाषण में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मेक्सिको सीमा पर आपातकाल घोषित…
India News(इंडिया न्यूज)Seema Haider in Mahakumbh: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की महाकुंभ के प्रति…
अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप युग की शुरुआत हो गई है। उन्होंने राष्ट्रपति पद…
India News(इंडिया न्यूज)Muslim youth converted for love: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक मुस्लिम युवक…