इंडिया न्यूज़ : बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता नीतीश सरकार ने साफ कर दिया है। बता दें, सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें जेल से रिहाई के नियमों में ही बदलाव कर दिया गया है। मालूम हो, इस छूट का सीधा लाभ डीएम जी कृष्णैया मर्डर केस में सजा काट रहे आनंद मोहन को मिलेगा। सरकार के इस फैसले के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नीतीश सरकार ने आनंद मोहन की रिहाई के लिए ही इस कानून में बदलाव किया है।
बता दें, काम पर तैनात सरकारी सेवक की हत्या’ में प्रावधान कानून संशोधन के बाद आनंद मोहन के जेल से रिहाई का रास्ता भी साफ हो चूका है। मालूम हो, बिहार सरकार ने न सिर्फ कानून में बदलाव किया बल्कि अब आनंद मोहन समेत कुल 27 कैदियों को रिहा करने का आदेश भी जारी कर दिया है। ज्ञात हो, पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह को जिलाधिकारी रहे जी. कृष्णैय्या की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पहले यह सजा फांसी की थी लेकिन बाद में इसे बदलकर आजीवन कारावास कर दिया गया।
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के गृह विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में 10 अप्रैल को कहा गया कि बिहार कारा हस्तक 2012 के नियम – 481 (i) (क) में संशोधन किया जा रहा है। मालूम हो, पहले बिहार कारा हस्तक 2012 के नियम – 481 (i) (क) अब तक एक सरकारी सेवक की हत्या अलग से इस अधिनियम में शामिल था। अधिसूचना के बाद से अब ड्यूटी पर तैनात सरकारी सेवक की हत्या अपवाद नहीं बल्कि साधारण हत्या है।
मालूम हो, बिहार सरकार की नई अधिसूचना का लाभ सीधे तौर पर आनंद मोहन को मिलने वाला है। सरकारी अधिकारी की हत्या के मामले में ही उन्हें सजा मिली थी। पहले सरकारी अफसर की हत्या के दोषी को रिहा नहीं करने का प्रावधान था, अब उनकी रिहाई पर रास्ता साफ हो चूका है।
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…
Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो…
Amer Fort: आज़ादी से पहले राजस्थान में 19 रियासतें और 3 राज्य हुआ करते थे,…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का असर…