इंडिया न्यूज़ (पटना, Nitish kumar lose his temper in Bihar vidhansabha): आज बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होते ही जहरीली शराब के मुद्दे पर विधानसभा के अंदर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया और बीजेपी विधायकों को अपशब्द तक कह दिया।
पूरा वीडियो
नीतीश कुमार ने बीजेपी विधायकों कहा कि पहले आप लोग भी तो पक्ष में थे। सब पक्ष में था की नही? अब क्या हो गया? बीजेपी विधायकों के तरफ इशारा करते हुए और हाथ दिखाते हुए नीतीश कुमार ने कहा ‘चुप रहो तुम लोग।’
नीतीश ने कहा अब क्या कह रहे हो। आज कितना गंदा काम कर रहे हो तुम लोग। नीतीश ने साफ लफ्जो मे कहा कि इसका मतलब है कि तुम ही लोग गड़बड़ कर रहे हो। इतना गंदा काम कर रहे हो। नीतीश ने यहां तक कह दिया कि सब को भगाओ यहां से। आपको तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नीतीश ने बीजेपी विधायकों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शराबी हो गया है तुम लोग। आज जो आप लोग कर रहे हो यह पूरा बिहार देखेगा।