‘राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर खुश तो बहुत हो रहे होंगे नीतीश कुमार’, गिरिराज सिंह

इंडिया न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी मामले को लेकर लगातार हमलावर हैं। बता दें, गिरिराज सिंह ने रविवार को पटना में राहुल के प्रकरण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दरम्यान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि नाखून काटा कर शहीद होना, ये कांग्रेस से सीखनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अहंकार में कोर्ट को अपमानित कर रहे हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुश हो रहे हैं कि राहुल गांधी के जाने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए अब उनका मौका आएगा।

कांग्रेस के सत्याग्रह पर गिरिराज सिंह का तंज

बता दें, आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि सत्याग्रह निकाल रहे हैं। क्या ये सत्याग्रह वो इसलिए कर रहे हैं कि पिछड़ों को गाली देने का अधिकार मिले ? आगे उन्होंने कहा कि ये सत्याग्रह वो दिल्ली में सिख दंगों के सबसे बड़े दोषी जगदीश टाइटलर के नेतृत्व में कर रहे हैं। इस सत्याग्रह से कांग्रेस किसकी सहानुभूति लेना चाहती है?

‘सावरकर को समझने में राहुल गांधी को कई जन्म लगेंगे’

आगे उन्होंने वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान पर कहा कि वीर सावरकर की तुलना राहुल कौन कहें, उनके पिता नहीं रहे, उनकी दादी नहीं रहीं, उनके दादा फिरोज गांधी जिन्हें ये भूल गए हैं, इस पूरे कुनबे में कोई सावरकर से बराबरी नहीं कर सकता। केंद्रीय मंत्री ने राहुल पर निशाना साधते हुए यहाँ तक कह दिया कि सावरकर को समझने में उनको कई जन्म लेने होंगे।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago