India News(इंडिया न्युज),Noise Buds Aero: अगर आप कोई इअरबड्स लेने का सोच रहे है और आप निर्धारित नहीं कर पा रहे है तो ये खबर आपके लिए है। जहां Noise ने अपने नए बड्स Noise Buds Aero को भारत में लॉन्च कर दिया है। साथ हीं कंपनी ने इसमें नए और आकर्षक फीचर्स का दावा भी कर रही है। बता दें कि, कंपनी के अनुसार इस बड्स में अलग से गेमिंग मोड मिलता है जिसके साथ 50ms का लो लैटेंसी भी है। वहीं बात अगर इसके बैटरी बैकअप की करे तो, कंपनी ने ये दावा किया है कि, इसकी बैटरी लगभग 45 घंटे तक रहेगी। वहीं आपको ये भी बता दें कि, अभी फिलहाल Noise Buds Aero को दो कलर्स चारकोल ब्लैक, स्नो व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
1 जुलाई दोपहर 12 बजे से कर सकेंगे खरीदी
बता दें कि, Noise Buds Aero की बिक्री 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे मिंत्रा और कंपनी की साइट से होगी। वहीं अबी इसकी कीमत 799 रुपये रखी गई है। साथ हीं इस बड्स में 13mm का ड्राइवर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ v5.3 मिलता है। इसके साथ HyperSync टेक्नोलॉजी मिलती है। इस फीचर को लेकर दावा है कि केस को ओपन करते ही बड्स फोन से कनेक्ट हो जाएगा। Noise Buds Aero को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 120 मिनट के बैकअप का दावा है।
ये भी पढ़े