इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Weather Update): भीषण सर्दी से ठिठुर रहे दिल्ली, उत्तर प्रदेश व पंजाब समेत उत्तर और पश्चिमोत्तर भारत के लोगों को 19 जनवरी के बाद से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा अपडेट के आनुसार पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली पूर्वी राजस्थान उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.सबसे कम न्यूनतम तापमान -3.7 डिग्री सेल्सियस राजस्थान के फतेहपुर में दर्ज किया गया.

दिल्ली में गंभीर शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार को दिल्ली में गंभीर शीतलहर की चेतावनी दी है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में यलो अलर्ट जारी कर दिया है.दिल्ली के मुख्य मौसम विज्ञान केंद्र सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे 16 जनवरी राजधानी में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को तो न्यूनतम तापमान एक डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.

Also Read:  दीपिका की ‘भगवा बिकिनी’ से पहले भी हुआ है, दीपिका की फिल्मों का विरोध