India News ( इंडिया न्यूज़ ) North Korea News : उत्तर कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें उत्तर कोरिया ने अपने संविधान में अहम बदलाव के तहत परमाणु हथियारों की स्थिति को अपना हिस्सा बना लिया है, राज्य मीडिया ने गुरुवार (28 सितंबर) को सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ( Kim Jong Un ) को इस खबर सूचना दी। मंगलवार और बुधवार को हुई स्टेट पीपुल्स असेंबली की बैठक में किम जोंग उन ने कहा कि अब उत्तर कोरिया की परमाणु बल-निर्माण नीति को राज्य के बुनियादी कानून के रूप में स्थायी बना दिया गया है, जिसका उल्लंघन करने की किसी को भी अनुमति नहीं है।

किम जोंग उन ने कही ये बातें

हाल ही में किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के संसद (सुप्रीम पीपल्स असेंबली) में कहा कि वह अमेरिका और उसके सहयोगियों से प्योंगयांग को मिल रही चुनौती और इसके परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने की मंशा के मद्देनजर यह कदम उठा रहे हैं। वहीं आगे उन्होंने कहा कि ‘उत्तर कोरिया की परमाणु बल तैयार करने की नीति को अब आगे बढ़ाएं। किम जोंग ने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने एक “त्रिकोणीय सैन्य गठबंधन” बनाया है और इसके परिणामस्वरूप “आखिरकार ‘एशियाई संस्करण नाटो’ का उदय हुआ, जो युद्ध और आक्रामकता का मूल कारण है।

ये भी पढ़े –Trudeau Apologized: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले जस्टिन ट्रूडो को मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

Pakistan Beggars In Middle East: आतंकवाद और गधों के बाद अब भिखारियों को लेकर मशहूर हुआ पाकिस्तान