India News (इंडिया न्यूज़)\ टेक डेस्क: जियोसिनेमा ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लांच कर दिया है। जिसके बाद आपको प्रीमियर सब्सक्रिप्शन में आपको प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स की तरह ही सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जिसकी कीमत 999 रुपए है। जिसमें आप 12 महीने के लिए जियो सिनेमा का आनंद उठा पाएंगे। जियो सिनेमा में आप डिस्कवरी मूवी गेम और शों देख सकेंगे। इस प्लान के बाद आप एक साथ 4 डिवाइस को लॉगिन कर सकते हैं।
- इसमे एक साथ 4 डिवाइस होंगे लॉग-इन
- डिजनी हॉटस्टार को सीधे टक्कर देगी
वायाकॉम18 के साथ हॉलीवुड प्रोडक्शन वार्नर ब्रदर्स की हुई डील
मुकेश अंबानी की कंपनी वायाकॉम18 न्यू हॉलीवुड जाने-माने प्रोडक्शन हाउस वार्नर ब्रदर्स के साथ डील की है। जिसके बाद जियो सिनेमा, अमेजॉन प्राइम वीडियो और डिजनी हॉटस्टार को सीधे टक्कर देने के लिए तैयार है। बता दें कि वार्नर ब्रदर्स और HBO के कंटेंट को स्ट्रीम के अधिकार थे। लेकिन यह पार्टनरशिप 21 मार्च 2023 को खत्म हो गई। जिसके कारण भारतीय दर्शक HBO के गेम आफ थ्रोंस जैसे शो को देख नहीं पा रहे थे।
ये भी पढ़े- चोरी या गुम हुए फोन का अब आसनी से लगाया जाएगा पता, 17 मई को पुरे देश मे शुरु होगा ‘संचार साथी पोर्टल’