India News,(इंडिया न्यूज), NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिसमें एनपीसीआईएल ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती योजना शुरु किया है। इसकी जानकारी एक नोटिफिकेशन के द्वारा दिया गया। इसके लिए इच्छूक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी है। अत: इसके अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं।
किन पदों पर भर्ती करायी जाएगी?
NPCIL द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस के लिए कुल 107 पदों को खाली किया गया है। जिसमें फिटर ट्रेड के 30 पद, टर्नर- 4 पद, मशीनिष्ट- 4 पद, इलेक्ट्रीशियन- 30 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 30 पद, वेल्डर- 4 पद और कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के लिए 5 पद को खाली किया गया है।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए। जिसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 साल से लेकर 24 वर्ष तक होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद ‘पंजीकरण हेतु क्लिक करके’ लिंक पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें।
- फिर मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।