India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा ने पिछले दिनों एक आरोपी बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया है। जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सफाई जारी की है गौरक्षक बजरंग फोर्स नामक संगठन के अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी पर आरोप है कि उसके भड़काऊ भाषण की वजह से 31 जुलाई को नूंह में हिंसा बढ़ गई थी जो बाद में गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी। बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि उस शख्स बजरंग दल का कोई लेना देना नहीं है।

विश्व हिंदू परिषद ने किया ट्वीट

विश्व हिंदू परिषद में 16 अगस्त को ट्वीट करते हुए कहा कि राजकुमार उर्फ़ बिट्टू बजरंगी जिसे बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है उसका बजरंगदल से कोई लेना-देना नहीं रहा है। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिंदू परिषद उचित नहीं मानती।

इन धाराओं में हुआ केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि बजरंगी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 353, 186 (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकना), 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh: माध्यमिक स्कूलों में अब महिला शिक्षिकाओं को मिलेगी करवा चौथ पर छुट्टी, आदेश किया गया जारी