इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां से गोपाल को दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाना ले जाया गया है। आप नेता को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में आप कार्यकर्ता महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।
इधर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोपाल इटालिया से पूछताछ को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोपाल इटालिया के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा था कि पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है? इधर गोपाल इटालिया ने एनसीडब्ल्यू की नोटिस के संबंध में लिखा था कि महिला आयोग की चीफ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है।
मैं तुम्हारी जेलों ने नहीं डरताः गोपाल
गोपाल इटालिया ने अपने ट्वीट में बीजेपी पर भी निशाना साधा था। गोपाल ने लिखा कि मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है? बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुझे धमका रहे है।
प्रधानमंत्री के प्रति आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप
ज्ञात हो, राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक नोटिस में आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को 13 अक्टूबर को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है। इटालिया के यह नोटिस उनके पुराने वीडियो क्लिप के सिलसिले में जारी किया गया था, जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने ट्विटर पर गोपाल इटालिया का पुराना वीडियो क्लिप साझा किय़ा था। जिसके बाद आयोग ने इसपर संज्ञान लिया।
महिलाओं के प्रति गोपाल ने उगला था जहर
महिला आयोग ने नोटिस में कहा, इटालिया द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा महिला विरोधी, बेहद शर्मनाक, निंदनीय और शोभनीय है। गोपाल इटालिया एक वीडियो में यह कह रहे हैं कि मेरी माता-बहनों से भी रिक्वेस्ट है कि कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ मिलेगा नहीं मिलेगा वो शोषण के घर हैं। अगर आपको आपका अधिकार चाहिए, इस देश पर आपको शासन करना हो, समान हक चाहिए। तो कथाओं में नाचने की बजाए मेरी माताओं, बहनों पढ़ो।