इंडिया न्यूज, भुवनेश्वर, (Odisha Excessive Liquor News): ओडिशा के आदिवासी बहुल जिले मलकानगिरी में ज्यादा शराब पीने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। जिले के दो गांवों में यह घटना हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अधिक शराब का सेवन करने से लोगों की किडनी और लीवर खराब हो गया था जिससे उनकी की मौत हुई है।
मृतकों में एक बच्चा शामिल, 15 दिन में हुई मौतें
अधिकारियों के अनुसार मृतकों में एक बच्चा शामिल है और सभी आठ मौतें 15 दिन में हुई हैं। मृतकों में सात वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि घटना का शिकार हुए लोगों ने देसी शराब पी थी। सात साल का आदिवासी बच्चा मथिली प्रखंड के हलदीकुंड गांव का रहने वाला था। उसकी टांगों में सूजन की वजह से मौत हुई है। इससे पहले इसी गांव में छह लोगों की मौत हो चुकी है।
गांव में कई लोग अब भी बुखार से ग्रस्त
एक ग्रामीण ने बताया कि हलदीकुंड गांव अब भी कई लोगों को बुखार है, जिस कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वहीं, मलकानगिरी के मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी प्रफुल्ल नंदा के अनुसार पुरानी शराब पीने के चलते अज्ञात बीमारी हुई और यही मौतों की वजह बनी है। प्रफुल्ल नंदा ने कहा कि एक मरीज की जांच में हमें मौत की वजह का पता चला। ग्रामीण अस्पतालों व ट्रस्ट के डॉक्टरों के पास जांच करवाने के लिए जाने से कतरा रहे थे, जिस कारण उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई। मैंने व्यक्तिगत तौर पर प्रभावितों गांव का दौरा किया और लोगों को समझाया।
पेट व पैरों में सूजन की शिकायत कर रहे थे मरीज
प्रफुल्ल नंदा ने बताया कि मरीज पेट व पैरों में सूजन की शिकायत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 70 लोगों यूरिन, खून व लीवर की जांच की गई। इसके अलावा प्रभावित इलाके के पानी के नमूने लेकर इसका भी परीक्षण किया गया है। लक्षणों से लगता है कि देसी शराब के ज्यादा सेवन से ज्यादातर मौतें हुई हैं। सीडीएमओ का दावा है कि कि बच्चे भी शराब पी रहे रहे हैं। उन्होंने कहा, ज्यादा शराब पीने से लीवर फेल हो जाते हैं।
4 वर्षीय बच्चे में भी लक्षण, मां की मौत
अस्पताल में भर्ती एक चार वर्षीय बच्चे में भी शराब पीने के लक्षण दिखे हैं। उसकी मां की मौत भी ज्यादा शराब पीने से हुई थी। गौरतलब है कि सितंबर 2020 में इसी ब्लॉक के दो गांवों में कम से कम 10 आदिवासियों के पैर व पेट में सूजन के साथ लगातार बुखार की शिकायत के बाद मौत हो गई थी। डॉक्टरों शराब को इन मौतों की वजह बताया था।
ये भी पढ़ें: पंजाब के बंगा-फगवाड़ा हाईवे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube