Odisha Train Accident: नागरिक उड्डयन मंत्रालय का बड़ा एलान, ओडिशा मृतकों के परिवारों को मिलेगी ये सुविधा
Odisha Train Accident: नागरिक उड्डयन मंत्रालय मंत्रालय ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवारों को मुफ्त कैरिज (कार्गो) सेवा प्रदान करने की सलाह दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय मंत्रालय ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण ओडिशा त्रासदी के मामले में, एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे मृतकों के परिवारों को मुफ्त कैरिज (कार्गो) सेवाएं प्रदान करें।
किराए में नहीं की जाएगी वृद्धि
बता दें शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को भुवनेश्वर आने और जाने वाली उड़ानों के किराए में असामान्य वृद्धि पर नजर रखने की सलाह दी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने सभी एयरलाइन कंपनियों को किराया नहीं बढ़ाने की एडवाइजरी जारी की।
हादसे में 288 लोगों ने गवाई जान
गौरतलब है शुक्रवार शाम को सात बजे के करीब हावड़ा जा रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864) के कई डिब्बे बाहानगा में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। इस कारण इसके डिब्बे भी पलट गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए। जिसके कारण 288 लोगों की जान चली गई तो वहीं 1000 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।