India News ( इंडिया न्यूज़ ) Odisha Train Accident : ओडिशा में रायगड़ा जिले के अंबाडोला के पास एक मालगाड़ी शनिवार को पटरी से उतर गई। बताया जाता है कि कालाहांडी के अंबाडोला से विशेष रूट पर लांजीगढ़ स्थित वेदांता प्लांट जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना एक विशेष ट्रैक पर हुई, इस वजह से ट्रेन रूट भी नहीं प्रभावित हुआ। हादसे में कोई हताहत भी नहीं हुआ। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के बेपटरी होने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि ओडिशा के बालसोर में हुए रेल हादसे में अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए थे।

मेन लाइन के संचालन पर प्रभाव नहीं

दुर्घटना बारगढ़ के पास एसीसी सीमेंट प्लांट के अंदर बिछाए गए प्राइवेट ट्रैक पर हुई है, जो कि प्राइवेट साइडिंग है, जिसका संचालन रेलवे की तरफ से नहीं होता है। यह बारगढ़ सीमेंट वर्क्स के स्वामित्व वाली नैरोगेज लाइन है। निजी साइडिंग के चलते इस लाइन का रखरखाव रेलवे की तरफ से नहीं किया जाता है। हादसे के बाद मेन लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।