होम / Odisha train accident: हाल के वर्षों की यह सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना, यहां देखें अबतक के ट्रेन हादसे

Odisha train accident: हाल के वर्षों की यह सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना, यहां देखें अबतक के ट्रेन हादसे

Suman Saurabh • LAST UPDATED : June 3, 2023, 4:35 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Odisha train accident: शुक्रवार शाम हुआ ट्रेन हादसा हाल के वर्षों की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना है। इस हादसे ने अबतक 200 से ज्यादा लोगों की जिंदगियां छीन ली है। 800 के करीब घायल हैं, उनमें 100 से ज्यादा लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ है जब ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन पर पहले से एक खड़ी मालगाड़ी में पैसेंजर ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस जा टकराई। टक्कर काफी भीषण था। कोरोमंडल एक्सप्रेस का का लोकोमोटिव(इंजन) मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई जबकि कई डिब्बे ट्रैक के दूसरी ओर जा गिरा। उसी ट्रैक पर फौरन बाद एक अन्य पैसेंजर ट्रेन यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट आकर गिरे डब्बे से जा टकराई। जिसके बाद हादसा और भी खौफनाक हो गया। आइए जानते हैं हाल के वर्षों में इससे पहले कब ट्रेन हादसे हुए…

बस करीब आधा किमी तक घसीटती रही..

7 जुलाई, 2011 को उत्तर प्रदेश में एटा जिले के पास छपरा-मथुरा एक्सप्रेस एक बस से टकरा गई थी। 69 लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मानव रहित क्रासिंग पर देर रात करीब 1:55 बजे हुआ। ट्रेन तेज गति से चल रही थी और बस करीब आधा किलोमीटर तक घसीटती रही।

2012 को चाह कर भी भूल नहीं पाएगी भारतीय रेलवे

वर्ष 2012 को भारतीय रेलवे के इतिहास में रेल दुर्घटनाओं के मामले में सबसे खराब में से एक माना गया था। इस वर्ष लगभग 14 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें पटरी से उतरना और आमने-सामने की टक्कर दोनों शामिल हैं।
30 जुलाई, 2012 को दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में नेल्लोर के पास आग लग गई, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए।

25 लोगों की मौत

26 मई 2014 को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर इलाके में गोरखपुर की ओर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस खलीलाबाद स्टेशन के पास रुकी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए।

30 मौत, 150 घायल

20 मार्च, 2015 को देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस में एक बड़ा हादसा हुआ था। उत्तर में रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन का इंजन और दो बगल के डिब्बे पटरी से उतर जाने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 150 अन्य घायल हो गए थे।

20 नवंबर, 2016 का काला दिन 

20 नवंबर, 2016 को इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19321 कानपुर के पुखरायां के पास पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 150 यात्रियों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए।

डॉक्टरों ने मौत के मुंह से निकाले 17 यात्री - Doctors Saves 17 Passengers  Of Pukhrayan Train Crash - Amar Ujala Hindi News Live

13 जनवरी, 2022 को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के कम से कम 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में पटरी से उतर गए, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए।

Also Read: Odisha train accident: हादसे के बाद खौफनाक था मंजर; जानिए ट्रेन में सवार चश्मदीद ने क्या कुछ कहा

लेटेस्ट खबरें