इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan):  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई की जान’ को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। बता दें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और उससे पहले इस फिल्म के कई गाने भी रिलीज किए गए, जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

सलमान ने पोस्ट कर एडवांस टिकट बुकिंग की दी जानकारी

वहीं फिल्म के स्टार कास्ट इस समय फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। बता दें जैसे-जैसे फिल्म रिलीज के करीब पहुंच रही है, वैसे-वैसे फैंस के साथ-साथ स्टार कास्ट कि भी एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। फैंस जहां भाईजान को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही सलमान भी फिल्म रिलीज से पहले ही अपने फैंस को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म कि टिकट एडवांस में बुक करने कि जानकारी दि है।

 वहीं सलमान के इस पोस्ट पर, ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट और सिंगर अब्दू रोजिक ने कमेंट कर सलमान की फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल बता दें अब्दू रोजिक ने सलमान के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा ‘मैं इस फिल्म के लिए भी पूरे थिएटर को बुक कर रहा हूं! मेरे साथ कौन देखने आ रहा है ??’

Also Read: क्या गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ हनी सिंह की राहें हो चुकी हैं अलग ? सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो