इंडिया न्यूज़ : राम नवमी पर निकली शोभा यात्राओं के दौरान देश के कई राज्यों में हुई सांप्रदायिक हिंसा विवाद में अब OIC की भी एंट्री हो चुकी है। बता दें, इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने इस हिंसा को मुस्लिमों के खिलाफ संगठित हमला बताया है। मालूम हो, इस पूरे प्रकरण पर OIC ने मंगलवार को कहा है कि भारत में राम नवमी पर हिंसा के जरिये मुसलमानों को निशाना बनाया गया, जो बेहद चिंताजनक है।
रामनवमी की हिंसा पर ओआईसी की प्रतिक्रिया
बता दें, रामनवमी पर देश के कई राज्यों में हुई हिंसा पर ओआईसी ने मंगलवार को एक बयान जारी किया है। जारी बयान में ओआईसी ने कहा है कि, राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान मुस्लिमों को निशाना बनााना चिंताजनक है। मालूम हो, बिहार के बिहारशरीफ में हुई हिंसा का हवाला देते हुए ओआईसी ने कहा, अतिवादी हिंदुओं ने मदरसों को निशाना बनाया है। लाइब्रेरी को आग लगा दी है. ओआईसी महासचिव इन हमलों की और उकसाने वाली घटनाओं की आलोचना करते हैं।
रामनवमी पर हुई हिंसा को इस्लामोफोबिया से जोड़ा
इतना ही नहीं रामनवमी पर हुए हिंसा पर ओआईसी ने अपने बयान में इन घटनाओं को भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया (इस्लाम के प्रति पूर्वाग्रह) का उदाहरण बताया है। इस्लामिक संगठन ने यहाँ तक कहा है कि, भारत में मुस्लिमों को लगातार योजानाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही संगठन ने भारत सरकार से हिंसा में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।