India News (इंडिया न्यूज़), Ola electric record salesनई दिल्ली:इस समय ग्राहकों के बीच OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भारी डिमांड है। ईवी टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक इस समय लीड कर रही है। मई के महीने में 35,000 से अधिक यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री करके कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट लीडर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कंपनी को सालाना आधार पर 300% की वृद्धि हुई है।

ओला इलेक्ट्रिक पिछली 3 तिमाहियों से लगातार बिक्री चार्ट में टॉप पर है। यह न केवल सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता है, बल्कि भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी भी बन गई है।

इस स्कूटर की कीमत बढ़ी

देश की सबसे बड़ी ईवी निर्माता कंपनी ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 प्रो की कीमत अब 1,39,999 रुपये हो गई है। वहीं अब S1 (3KWh) 1,29,999 रुपये और S1 Air (3KWh) 1,09,999 रुपये में बेची जायेंगी। कंपनी ने लगभग सभी प्रोडक्टस की कीमतें 15,000 रुपये बढ़ा दी हैं।

क्या फीचर्स हैं खास

टॉप-स्पेक ओला एस 1 प्रो 4 kWh बैट्री के साथ समान 8.5 kWh मोटर के साथ आएगी। कंपनी 185 किमी (IDC) की रेंज और 116 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा करती है। Ola S1 अब 2 kWh और 3 kWh बैट्री विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जबकि S1 प्रो में केवल 4 kWh बैट्री पैक मिलता है।

35 हजार यूनिट की बिक्री

मई के महीने में ओला इलेक्ट्रिक ने 35,000 से अधिक यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री की। इसी के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट लीडर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ओला इलेक्ट्रिक ने सालाना आधार पर 300% की वृद्धि हासिल की है।

ये भी पढ़ें – Porsche ने 75वीं वर्षगांठ पर रिडिजाइन किया अपना लोगो, दिखने में है बेहद खास