होम / Couple Toilet:बाजार में आ चुका कपल टॉयलेट, इसे एक साथ किया जा सकता है इसका इस्तेमाल!

Couple Toilet:बाजार में आ चुका कपल टॉयलेट, इसे एक साथ किया जा सकता है इसका इस्तेमाल!

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 25, 2023, 12:57 am IST

India News (इंडिया न्यूज़),Two person toilet meme: आजकल बाथरूम एसेसरीज में काफी इनोवेशन देखने को मिलते हैं। नए-नए तरीके का टॉयलेट बाजार में उपलब्ध हो रहे हैं। कई गोल्ड और लग्जरी टॉयलेट भी आते हैं। लेकिन क्या आप कपल टॉयलेट के बारे में जानते हैं, दरअसल कपल टॉयलेट कपल के लिए ही बनाया गया है। जी हां, एक कपल इसे एक साथ एक टाइम पर यूज कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • कैसा होता है यह टॉयलेट,
  • 1991 में बनाया गया इसे

कैसा होता है यह टॉयलेट

बता दें कि कपल टॉयलेट के डिजाइन S आकार में होती है। इसमें एक टॉयलेट में दो कमोड लगे होते हैं और दो लोगों आराम से यूज कर सकते हैं। इसमें लाइन वाइज लोग टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं और इसमें एक दूसरे के फेस को भी देख सकते हैं। नीचे दी गई फोटो को देख सकते हैं आप इसे रोमांटिक तरीके से बनाया गया है और काफी लोग कोई पसंद भी आ रहा है।

1991 में बनाया गया इसे

इसे बनाने की पीछे की वजह बताया जाता है कि जब आप एक साथ खाते हैं, एक साथ नहाते हैं, एक साथ सोते हैं, तो एक साथ टॉयलेट क्यों नहीं क्यों नहीं यूज कर सकते हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस टॉयलेट को बनाया गया है। यह बनाने वाले कमर्शियल स्टार्स केविन नीलॉन और विक्टोरिया जैक्सन ने साल 1991 में इसे बनाया था, लेकिन अब जाकर यह ज्यादा चलन में आ गया है।

ये भी पढ़े:- विमान उड़ते समय आखिर क्यों नहीं खोल सकते दरवाजा, क्या है इसके पिछे की वजह?

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT