• इजरायल के वैज्ञानिक ने नए वैरिएंट को बताया खतरनाक

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भारत में सामने आए एक नए सब वैरिएंट ने फिर चिंता बढ़ा दी है। वैज्ञानिकों ने इसको लेकर दुनिया भर के देशों को अलर्ट किया है। यह नया वैरिएंट बीए.2.75 है जिसको लेकर चेतावनी दी गई है। इस समय यह वैरिएंट देश के 10 राज्यों में पाया गया है और इसके इन राज्यों में कुल 69 मामले हैं। केवल भारत में ही यह वैरिएंट पाया गया है। इजरायल के एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने बताया नया वैरिएंट बीए.2.75 खतरनाक साबित हो सकता है।

पिछले साल नवंबर में सामने आया था ओमिक्रॉन

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट पिछले साल नवंबर में सामने आया था। उसके बाद से इसके देश के कई इलाकों में मामले रिपोर्ट किए गए थे। गत नवंबर से ओमिक्रॉन के कई सब-वैरिएंट और कई म्यूटेशन आ चुके हैं, जो दोगुना तेजी से फैलकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ये वैरिएंट्स बीए.4 और बीए.5 हैं। वर्तमान में ये अमेरिका में सबसे डोमिनेंट हैं और भारत सहित कई देशों में बढ़ते मामलों के लिए ये जिÞम्मेदार हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी नहीं की है पुष्टि

नए सब-वैरिएंट के बारे में इस समय ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे लेकर चिंता व्यक्त कर दी है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ ही भारतीय सार्स-कॉव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकॉग) ने भी नए वैरिएंट की उपस्थिति की पुष्टि नहीं की है। जानकारों का कहना है कि बीए.4 और बीए.5 के अलावा बीए.2.75 भी ओमिक्रॉन का ही एक सब-वैरिएंट है।

भारत के इन राज्यों में पाए गए हैं मामले

देश की राजधानी दिल्ली में बीए.2.75 का एक मामला, हरियाणा में छह, उत्तर प्रदेश एक तेलंगाना में दो जम्मू में एक, कर्नाटक में दस, मध्यप्रदेश में पांच, महाराष्ट्र में 27 और पश्चिम बंगाल में 13 मामले दर्ज किए गए हैं। टेल हाशोमर के शेबा मेडिकल सेंटर में सेंट्रल वायरोलॉजी लैबोरेटरी के डॉ. शे फ्लीशोन ने ट्विटर पर बताया है कि अब तक आठ देशों के 85 सीक्वेंस को नेक्स्टस्ट्रेन पर अपलोड किया गया है, जो जीनोमिक डेटा का एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म है। नेक्स्टस्ट्रेन डाटा के अनुसार भारत के अलावा बीए.2.75, जर्मनी, जापान (1), जर्मनी, कनाडा, ब्रिटेन, आॅस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड में पाया गया है।

इस तरह करें बचाव

जिस तरह से नए-नए वैरिएंट्स सामने आ रहे हैं, हमारा अलर्ट रहना भी जरूरी है। इससे खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका कोविड के उचित नियमों का पालन करना है।

  • घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें। एक-दूसरे बीच शारीरिक दूरी बनाए रखें।
    सफाई का खास ध्यान रखें। बार-बार हाथ धोएं
  • बूस्टर शॉट्स समय पर लगा लें।
  • सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों पर हमेशा नजर रखें, ये कोविड-19 का संकेत हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में सामने आए 13,086 नए मामले, एक्टिव केस 1,14,475
ये भी पढ़ें : देशभर में पिछले 24 घंटे में सामने आए 17,092 नए मामले, एक्टिव केस 1 लाख के पार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube