इंडिया न्यूज:(Adipurush New Poster) आदिपुरुष फिल्म के लिए लगातार चल रहे विवादों के बीच हनुमान जयंती के मौके पर फिल्म मेकर्स ने एक और नया पोस्टर रिलीज किया है। जिसे सभी फिल्म के किरदारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया साथ ही इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन सामने रखते हुए अपनी बात कही हैं।
फिल्म का नया पोस्टर हुआ रिलीज
आदिपुरुष के नए पोस्टर में हनुमान जी तपस्या करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका गदा भी तस्वीर में देखा जा सकता है और हनुमान जी एक चट्टान पर बैठे हुए दिख रहें हैं। इसके साथ ही उनके पीछे राम जी यानी की प्रभास का लुक नजर आ रहा है। इस तस्वीर में हनुमान जी ने केसरी रंग की धोती और रुद्राक्ष की माला पहन रखी है और उन्होंने जनेऊ भी धारण किया है। जिसकी रीलिज के बाद अब लोगों का रिएक्शन सामने आने लगा हैं।
लोगों का रिएक्शन आया सामने
पोस्टर की रिलीज होने के कुछ समय बाद ही लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। जिसमें लोगों ने ढेरों कॉमेंट्स कर अपनी राय सामने रखी है। जिसमें से एक ने कहा “यह हनुमान की तरह बिल्कुल भी नहीं लग रहे हैं” वही पोस्ट पर कई पॉजिटिव कमेंट भी देखने को मिले जिसमें एक पॉजिटिव कमेंट ऐसा था “पोस्ट को काफी अच्छा बनाया गया है और मैं फिल्म की हिट होने की दुआ करता हूं और कमेंट सेक्शन में एक और कमेंट आया जिसमें लिखा था “हमने अपने हनुमान जी को कभी भी ऐसे इमेजिन नहीं किया है। ना ही राम, लक्ष्मण और सुग्रीव को ऐसे इमेजिन किया था। कृपा करके इसमें बदलाव ना करें” एक और यूजर का कमेंट आया “दुख के साथ कहना पड़ रहा है लेकिन डायरेक्टर शायद वेस्टर्न मूवी से बहुत ज्यादा प्रभावित है पर वह रामानंद सागर की रामायण से प्रभावित नहीं हो पाए”
ये भी पढ़े: रामायण से लेकर आदिपुरुष तक हनुमान के लुक में हुए कई बदलाव, डायरेक्टर से वेशभूषा को बदलने की हुई मांग