इंडिया न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर बमबारी की खबर सामने निकलकर आई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह बम अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर के पास फेंका गया है। मिली जानकारी की माने तो वकील विजय मिश्रा के कर्नलगंज क्षेत्र के पुराना कटरा घर के पास कुछ युवक बम फेक कर वहां से भाग निकले।

पुलिस ने शुरू की जांच

सामने आई रिपोर्ट्स के मुतबिक, पुराना कटरा इलाके के गोबर गाली में देसी बम फेंका गया है। वहीँ मामले में पुलिस ने बताया है कि यह बमबाजी अतीक के वकील के घर के पास नहीं हुई है। इस घटना में कोई हताहत भी नहीं है। पुलिस इस पूरे मामले की और जांच शुरू कर दी है।

अतीक के वकील के घर के पास नहीं हुई बमबारी

मालूम हो, प्रयागराज में हुई देसी बमबाजी पर पुलिस प्रशासन ने बयान दिया है। पुलिस की माने तो प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर पता किया कि हर्षित सोनकर व आकाश सिंह छोटू रानू की रौनक यादव के बीच में कुछ विवाद हुआ था। इसी के चलते हर्षित सोनकर ने आकाश रौनक वह छोटे पर बम से हमला कर दिया। इस बमबाजी में कोई घायल नहीं हुआ है। साथ ही, पुलिस ने यह भी बताया है कि यह हमला दयाशंकर मिश्र के घर के सामने गली में नहीं हुआ है। यह अफवाह फैल गई कि हमला दयाशंकर मिश्र के ऊपर हुआ है।