Dog bites child: आज कल कुत्तों के द्वारा हो रहे हमलों पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। लोग सखती से इस मामले पर आवाज उठा रहे हैं। इतना ही नहीं इसे लेकर हर सोशाइटी गली मुहले में नियम कानून भी बनाए जा रहे हैंष लेकिन इस मामले से जुड़ी हर दिन कोई ना कोई वीडियो देखने को मिल ही जाता है। बता दें उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सटेंशन क्षेत्र की एक सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते के हमले का एक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है.

मां के साथ स्कूल जा रहे बच्चे पर कुत्ते ने बोला हमला

घटना मंगलवार की दोपहर यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ला रेजिडेंशिया हाउसिंग सोसाइटी की है. लिफ्ट के अंदर एक पालतू कुत्ते ने एक स्कूली बच्चे को काट लिया. घटना के वक्त बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में बच्चे को चार इंजेक्शन लगाए गए.

लिफ्ट के अंदर हुई ये घटना

यह घटना बिल्डिंग की लिफ्ट के अंदर हुई और हमले का एक वीडियो भी अब ऑनलाइन सामने आया है. वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूल का लड़का और उसकी मां पहले से ही लिफ्ट के अंदर थे जब दरवाजा खुलता है और एक आदमी अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में प्रवेश करता है. लिफ्ट में घुसते ही कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसके हाथ पर काट लिया. बता दें इस हमले के बाद घायल बच्चे की मां ने कहा कि कुत्तों को छोटे बच्चों के साथ नजदीक नहीं लाया जाना चाहिए. पशुओं को सोसाइटी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

पालतू जानवरों को लेकर एक नीति

 

 

कुत्तों से होने वाले खतरे के बढ़ते मामलों के बीच नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में पालतू जानवरों को लेकर एक नीति बनाई है. प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, पालतू जानवरों के मालिकों को अगले साल 31 जनवरी तक अपने कुत्तों या बिल्लियों का पंजीकरण कराना होगा नहीं तो उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा. इसके अलावा, पालतू कुत्ते या बिल्ली के कारण कोई दुर्घटना होने पर 10,000 रुपये का जुर्माना मालिक पर लगाया जाएगा.