नई दिल्ली: कोविड-19 से छूटकारा पाने को लेकर अभी लोग सोच ही रहे थे कि इस बिमारी ने एक बीर फिर से पांव पसारसना शूरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 114 दिनों में पहली बार देश में एक दिन में (11 मार्च को) कोरोना के ताजा मामले 500 को पार कर गए है। ये एक हैरान कर देने वाला मामला है दरअसल यह संख्या पिछले 11 दिनों में सात दिन के औसत से दोगुना हो गया है। हालांकि इस बात की राहत है कि कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अभी भी अपेक्षाकृत कम है और वायरस से होने वाली मौतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पिछले सात दिनों में कोरोना की वजह से सिर्फ 6 लोगों को अपनी जाव गंवानी पड़ी है।
भारत ने शनिवार (11 मार्च) को कोरोना के 524 नए मामले दर्ज किए गए। जानकारी के लिए बता दें ये संख्या पिछले साल 18 नवंबर के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है। पिछले सात दिनों में, 2,671 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि उसके पिछले सात दिनों के कुल 1,802 से लगभग 50% अधिक है। देश में पिछले चार हफ्तों से कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो पिछले साल जून-जुलाई में महामारी के पिछले उछाल के बाद से संक्रमण में सबसे लंबे समय तक होने वाली निरंतर वृद्धि है।
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में कोरोना तेजी से अपना पैर तेजी से पसार रहा है। शनिवार को समाप्त पिछले सात दिनों में, तीन राज्यों कर्नाटक (584), केरल (520) और महाराष्ट्र (512) में कोरोना के 500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि के दौरान कम से कम 100 नए मामले दर्ज करने वाले राज्यों में, गुजरात में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई। यहां कोविड मरीज चार गुना बढ़ गए हैं। प्रदेश में पिछले सात (मार्च 5-11) दिनों में कोरोना मरीजों की तादाद 190 पहुंच गई है, जबकि यह संख्या उसके पिछले सात दिनों (फरवरी 26-मार्च 4) में सिर्फ 48 थी।
ये भी पढ़ें – Budget Session of Parliament LIVE: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू, राहुल गांधी के बयान पर सदन में हंगामा
Donald Trump Diamond Face: गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने एक अद्भुत हीरा तैयार किया…
Ravan Sleep Alone: जब हनुमान जी लंका में सीता माता की खोज कर रहे थे,…
India News(इंडिया न्यूज)Viral Girl Monalisa: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेला 2025 चल…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: भिंड में सट्टे के कारोबार से जुड़ा एक मामला सामने …
Rohit sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: पति की प्रताड़ना से तंग आकर 1 महिला ने अपने दोनो…