इंडिया न्यूज:( Rakhi Sawant) टीवी की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से बीते दिनों चोरी चुपके से शादी कर ली थी, शादी के बाद से लगातार राखी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में बनी हुई थी। लेकिन अब एक बार फिर से राखी सुर्खियों में छा गई है।

राखी ने रखा पहला रोजा

दरअसल बता दें, बीते शुक्रवार से नेकी और रहमतों का पवित्र महीना यानी रमजान शुरू हो गया है। इस पवित्र महीने में अल्लाह की इबादत के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने भर रोजा रखते हैं। और जैसा की हम जानते है की राखी ने आदिल खान दुर्रानी से निकाह कर इस्लाम अपना कर राखी से फातिमा बन गई हैं, इसलिए उन्होंने इस साल अपना पहला रोजा रख नमाज पढ़ी है। जिसकी विडियो राखी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

शेयर इंस्टाग्राम वीडियो में  राखी गुलाबी रंग के हिजाब में नजर आ रही हैं और कहती हैं, ‘सभी को सलाम वालेकुम। मेरा पहला रोजा है। और आप यकीन मानिए चार बजे सहरी होने के बाद मुझे बिल्कुल भी कोई भूख-वूख नहीं लग रही है। और मैं नमाज पढ़ी हूं। मैं प्रे करी हूं। अंदर से इतना सुकून महसूस हो रहा है मुझे और सीख रही हूं अभी। हालांकि, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आते ही इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर राखी आ गई और लोग उन्हें नसीहत देने लगे कि वो कभी 16 सोमवार कर लें तो शायद उन्हें कोई अच्छा नसीब हो जाए।

वहीं, कुछ लोग राखी के दूसरे पोस्ट पर गलत तरीके से ‘अल्लाह’ लिखने पर ट्रोल कर रहे। दरअसल राखी ने वीडियो के साथ ही एक और पोस्ट कर कैप्शन में “अल्ला (Alla) आई लव यू। प्लीज मेरी हेल्प करें। ये मेरा पहला रमजान है। मदद करें अल्लाह (Allah)। मुझे नहीं पता कि कैसे करते हैं, लेकिन मैं अकेले ही करूंगी। Ella Allahu Akbar।” लिख रमजान की मुबारकबाद दी हैं। राखी ने कैप्शन में जिस तरीके से अल्लाह लिखा है, वो लोगों को गलत लग रहा है। उनका कहना है कि Alla नहीं होता,राखी को पूरा लिखना चाहिए।

Also Read: अभिनेत्री नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार