एक बार विवादों में भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह, कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर लगे यौन शोषण के आरोप

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : यूपी के गोंडा से कैसरगंज बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हमेशा की तरह एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। हालांकि, इस बार उनकी साख दांव पर लगी है। जानकारी दें, बुधवार को कॉमनवेल्‍थ खेलों में गोल्‍ड मेडल जीत चुकीं स्‍टार महिला पहलवार विनेश फोगाट ने कोच समेत खुद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मालूम हो, दिल्‍ली में आयोजित इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में विनेश के साथ दूसरी महिला पहलवान भी थीं। विनेश फोगाट द्वारा आरोप लगाए जाने पर बृजभूषण शरण सिंह आनन -फानन में दिल्‍ली पहुंचे और अपनी सफाई दी। अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को झुठलाते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, अगर ये आरोप सही हैं तो कोई सामने आकर क्‍यों नहीं कहता कि उसका शोषण किया है।

बाबा रामदेव के खिलाफ खोला था मोर्चा

मालूम हो, बृजभूषण सिंह हमेशा से विवादों और अपने बागी तेवरों के लिए मशहूर रहे हैं। हाल ही में उनके निशाने पर बाबा रामदेव थे। बृजभूषण सिंह ने कहा था कि रामदेव महर्षि पतंजलि के नाम पर कारोबार कर रहे हैं। बात इतनी बढ़ी कि उन्‍हें पतंजलि की ओर से कानूनी नोटिस भी भेजा गया था।

अपनी ही सरकार पर आक्रोश दिखाया

आपको बता दें, पिछले साल 2022 में मॉनसून के दरम्यान जब उनके क्षेत्र में बाढ़ तो उन्‍होंने अव्‍यवस्‍था की शिकायत करते हुए अपनी ही पार्टी की प्रदेश सरकार पर हमला बोल दिया। बाढ़ को लेकर फैली अव्यवस्थाओं पर उन्‍होंने यहां तक कह दिया था कि जनप्रतिनिधियों की जबान बंद है, बोलेंगे तो बागी कहलाएंगे। प्रदेश सरकार को लेकर उन्होंने कहा, ‘पहले सरकार कोई भी होती थी तो बाढ़ से पहले एक तैयारी बैठक होती थी। मुझे नहीं लग रहा है कि इस बार कोई तैयारी बैठक हुई है।’ जब उनसे कहा गया कि इसका मतलब इस अव्‍यवस्‍था की जानकारी सीएम योगी आदित्‍यनाथ तक नहीं पहुंच पा रही है, तो उन्होंने कहा, ‘मेरे मुंह से कुछ न कहलवाएं। मैंने अपने जीवन में ऐसी बदइंतजामी नहीं देखी।’

राज ठाकरे को धमकाया

जानकारी दें, पिछले साल ही जून में उन्‍होंने महाराष्‍ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्‍या में न घुसने देने की धमकी दी थी। बृजभूषण शरण सिंह मुंबई में उत्‍तर भारतीयों को उत्‍पीड़न और उनके साथ होने वाले दुर्व्‍यवहार को लेकर राज ठाकरे से नाराज थे।

पहलवान को मारा थप्‍पड़

मालूम हो, बृजभूषण शरण सिंह अपने गर्म तेवर की वजह से भी जाने जाते हैं। उन्‍होंने झारखंड में आयोजित एक कुश्‍ती प्रतियोगिता के दौरान एक पहलवान को थप्‍पड़ जड़ दिया था। इस बात का जिक्र भी बुधवार को विनेश और दूसरे पहलवानों ने किया था। पहलवानों का कहना था कि अध्‍यक्ष महोदय पहलवानों को थप्‍पड़ तक मार देते हैं।

पहलवानी के शौकिए

बता दें, बृजभूषण शरण सिंह लगातार 6 बार सांसद बनते आ रहे हैं । उन्होंने पहली बार 1991 में गोंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत दर्ज हासिल की थी। यहां उन्होंने आनंद सिंह को रिकॉर्ड 1.13 लाख वोट से हरा कर इतिहास रचा था। उनका जन्म 8 जनवरी 1956 को विश्नोहरपुर गोंडा में हुआ था। पहलवानी के शौकीन बृजभूषण ने 1979 में कॉलेज से छात्र राजनीति शुरू की थी। इसके बाद 1980 के दौर में इनकी पहचान पूर्वांचल के युवा नेता के तौर पर बनी, 1988 के दौर में इनका बीजेपी से संपर्क हुआ और यहां से उन्होंने हिंदूवादी नेता के तौर पर छवि बनानी शुरू कर दी।

बाहुबली की छव‍ि

मालूम हो, बृजभूषण सिंह की बाहुबली की छवि भी रही है। दिसंबर 2022 में वह बल्‍लीपुर गोलीकांड में बरी हुए थे। साल 1993 के बल्लीपुर कांड में सपा नेता पंडित सिंह को गोली मारी गई थी। जिसका आरोप बृजभूषण सिंह पर लगा था, लेकिन 29 साल बाद गोंडा की एमपीएमएलए कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्‍हें बरी कर द‍िया।

हत्या में बने आरोपी

इसके अलावा बृजभूषण सिंह पर बीजेपी नेता घनश्याम शुक्ला की संदिग्ध मौत मामले में भी उंगली उठी थी। साल 2004 में लोकसभा चुनाव के लिए जिस दिन गोंडा-बलरामपुर में वोटिंग हुई थी, उसी दिन घनश्याम शुक्ला की एक सड़क हादसे में मौत हुई थी। लेकिन इस मामले में भी उन्हें सीबीआई जांच में क्लीन चिट मिल गई थी।

हालाँकि, इस बार बृजभूषण शरण सिंह पर जो आरोप लगे हैं उससे फिलहाल उन्हें काफी नुकसान पहुंच सकता है। जानकारी दें, कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष की कुर्सी पर तो खतरा मंडरा ही रहा है साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी भी खटाई में दिखती पड़ी दिख रही है। महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में महिला आयोग भी उतर आया है। पहलवानों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद बुधवार को दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालिवाल धरने पर बैठी महिला रेसलर्स से मिलने पहुंचीं।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

राम मंदिर में शीश झुकाने वाली, मुस्लिम लड़की ने महाकुंभ में किया स्नान; CM Yogi को लेकर कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: पिछले साल अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण…

3 minutes ago

लिव-इन में रहने वालों को किराए पर घर लेने की अनुमती, बस… इन नियमों का करना होगा पालन

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों को यह जानकर खुशी होगी की…

6 minutes ago

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा, केजरीवाल पर लगाया हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज…

9 minutes ago

Bihar Vehicle: बिहार में थी गाड़ी…UP में कैसे कटा चालान, 5000 का मैसेज आते ही वाहन मालिक के उड़े होश

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Vehicle: बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में…

14 minutes ago

आंतों में जमा गंदगी ने पेट में मचा दी है तबाही, इन 8 चीजों का कर लें सेवन बच जाएगी जान!

Intestine Cleansing Foods: कब्ज पेट और आंत की सभी समस्याओं की असली जड़ है। पेट…

21 minutes ago