India News (इंडिया न्यूज़),Chhatishgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के चुनाव के लिए आज यानी 7 नवंबर को मतदान होनी है। साथ ही फर्स्ट फेज में दुर्ग और बस्तर की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी। वहीं जान लें की यह सभी नक्सल प्रभावित इलाके हैं। जिसके कारण भारी सुरक्षाबल को यहां तैनात किया गया है। इसी बीच राज्य के सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने हमला किया।

सीआरपीएफ का एक जवान घायल

बता दें, छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट किया गया। इसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। बता दें, सीआरपीएफ जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।

घायल जवान को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए कैंप में ले जाया गया है, जहां मेडिकल अफसर, जवान का इलाज कर रहे हैं। मतदान के लिए प्रशासन के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 40 हजार जवान समेत 60 हजार सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ेः-