India news (इंडिया न्यूज़) OP rajbhar : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी राजनैतिक गहमागहमी के बीच सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। बता दें, इस मामले में उन्होंने बीजेपी का साथ देते हुए कहा है कि जब राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा था तब विपक्ष के लोग एकजुट होकर द्रौपदी मुर्मू जी का विरोध कर रहे थे और को वोट नहीं दिये।’ मैंने उनको वोट दिया था तो यही लोग मेरे ऊपर यही लोग आरोप लगाते थे। अब अचनाक कहां से दलित प्रेम उमड़ आया।
विपक्ष को दिखाया आईना
आज कौन सी आफत आ गयी कि विपक्ष को दलित प्रेम दिखायी दे रहा है। जब दलित को बनाने की बात थी तब तो प्रत्याशी खड़ा कर सामान्य वर्ग दिखाई दे रहा था आज दलित प्रेम उछड़ा है। राजभर ने आगे कहा है कि विपक्ष एकजुट होकर सत्ता क्यों नहीं ले लेता है। पहले खुद एकजुट हों तब आगे लड़ाई लड़ें। राजभर ने सीधे तौर पर विपक्ष को आईना दिखाते हुए कहा है कि ‘ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित है।
28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। जानकारी के अनुसार, नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी से इसके लोकार्पण का आग्रह किया था। अब पीएम मोदी ने 28 मई को लोकार्पण के लिए स्वीकृति दी है। बता दें, 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर की जयंती के साथ हो रहा है। कांग्रेस सहित करीब 20 दलों ने 28 मई को होने वाले समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उनकी मांग है कि, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करें न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। विरोध के बावजूद नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वालों की लिस्ट लम्बी होती जा रही है। नए संसद भवन उद्घाटन समारोह में अब 25 दल शामिल होंगे।
also read ; http://नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे 25 दल , विपक्ष की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका