Top News

Operation Ajay: भारत को मिली बड़ी सफलता, ‘ऑपरेशन अजय’ की पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली

India News (इंडिया न्यूज़), Operation Ajay: ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय नागरिकों की पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित लाया गया है। बता दें कि ऑपरेशन अजय के तहत युद्ध के बीच इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा जिसकी शुरुआत गुरुवार देर रात से हुई। इसके तहत भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

आपको बता दें, सरकार ने इजराइल में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए बुधवार को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरूआत की, जहां आतंकवादी समूह हमास के साथ भीषण लड़ाई चल रही है। ऐसा तब हुआ जब 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के कारण एयर इंडिया और अन्य एयरलाइनों ने इज़राइल से आने-जाने के लिए अपने सभी वाणिज्यिक परिचालन को निलंबित कर दिया।

सुरक्षित भारत लौटने पर क्या बोले लोग?

इजरायल से दिल्ली लौटे एक नागरिक सीमा बलसारा ने कहा, मैं एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, मैं वहां पर पिछले 10 महीने से थी, वहां से हमें बाहर निकाला गया। पिछले 4-5 दिनों से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया और अब हम यहां हैं। मेरा परिवार भारत में ही रहता है, मैं वहां (तेल अवीव) रह रही थी।

वहीं बीते गुरुवार की रात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर फंसे हुए नागरिकों की पहली वापसी की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “ऑपरेशन अजय चल रहा है। विमान में 212 नागरिक सवार हैं जो नई दिल्ली जा रहे हैं।” सरकार ने इजराइल में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए बुधवार को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया, जहां आतंकवादी समूह हमास के साथ भीषण लड़ाई चल रही है। ऐसा तब हुआ जब 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के कारण एयर इंडिया और अन्य एयरलाइनों ने इज़राइल से आने-जाने के लिए अपने सभी वाणिज्यिक परिचालन को निलंबित कर दिया।

उन्होंने आगे कहा, “हमारे जो नागरिक इजराइल से वापस आना चाहते हैं, उनकी वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशनअजय लॉन्च कर रहा हूं। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए भारत सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।”

गौरबतल है कि ऑपरेशन अजय के तहत भारत लौटे एक अन्य नागरिक ने कहा कि इजरायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए चिंतित थे। उन्होंने कहा, मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इजरायल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं।

यह भी पढ़ेंः- Israel Hamas War: इजरायल दौरे के दौरान बोले एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रपति बाइडन के रूख को किया साफ

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

लखनऊ में रहते हैं 1.75 लाख बांग्लादेशी? जानें क्या है पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने…

14 minutes ago

अगले सप्ताह होगा दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, PM मोदी भी उतरे दिल्ली के चुनावी दंगल में

India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

31 minutes ago

UP के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने लूटी वाहवाही! ‘नए साल पर हमने बेची 800 करोड़ की शराब’…

India News (इंडिया न्यूज),UP News: श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के ने बड़ा दावा किया कि…

39 minutes ago