होम / जम्मू-कश्मीर में विपक्ष एकजुट, फारूक-उमर के बाद महबूबा ने भारत जोड़ों यात्रा में लिया हिस्सा

जम्मू-कश्मीर में विपक्ष एकजुट, फारूक-उमर के बाद महबूबा ने भारत जोड़ों यात्रा में लिया हिस्सा

Roshan Kumar • LAST UPDATED : January 28, 2023, 3:25 pm IST

श्रीनगर ( Opposition are unite in Bharat jodo yatra All leaders take part in bharat jodo yatra) : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज अवंतीपोरा के चेरसू गांव से शुरू हुई। आज इस यात्रा में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ शामिल हुई हैं। शुक्रवार (27 जनवरी) को भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा को लेकर विवाद के बाद यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कल हजारों लोग यात्रा में शामिल होना चाहते थे। पंपोर के बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल में यात्रा का टी ब्रेक हुआ। यात्रा का रात्रि विश्राम पंठा चौक के ट्रक यार्ड में होगा। 29 जनवरी को यात्रा पंठा चौक से बोलेवर्ड रोड स्थित नेहरू पार्क तक जाएगी।

कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में एंट्री के सिर्फ एक किलोमीटर बाद ही यात्रा रोक दी गई थी। पार्टी ने यात्रा में सुरक्षा चूक का आरोप लगाया था। आरोप है कि कई लोग राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक परेशान करने वाली है। हम यात्रियों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग करते हैं। हालांकि कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके आरोपों को नाकारा था और सुरक्षा चूक से इनकार किया था।

देश की छवि के लिए हिस्सा लिया

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बनिहाल में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। यात्रा में उमर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश के मौजूदा हालात को बदलना है। हालांकि,उन्होंने ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बार में कांग्रेस के स्टैंड पर कुछ भी कहने से इनकार किया। उमर ने कहा कि हम यात्रा में एक व्यक्ति की छवि के लिए नहीं, बल्कि देश की छवि के लिए इसमें हिस्सा ले रहे हैं। एयर स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह के बयान के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा था उनकी पार्टी ने कभी इस अभियान पर सवाल नहीं उठाए यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है।

जम्मू-कश्मीर में विपक्ष एकजुट

भारत जोड़ी यात्रा की बात करे को जम्मू-कश्मीर में विपक्ष बीजेपी के खिलाफ एकजुट दिख रहा है। प्रदेश में मुख्य रूप से चार पार्टियां ही चुनाव में हिस्सा लेती है। बीजेपी, कांग्रेस, पीडीपी, और नेशनल कांफ्रेंस। तीन जनवरी को नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हुए थे। तब यात्रा दिल्ली में थी। इसके बाद 27 जनवरी को नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह यात्रा में शामिल हुए और अब पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती इसमें शामिल हुई।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT