India News ( इंडिया न्यूज़ ),Opposition Meeting, विपक्षी एकता बैठक: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर विपक्षी एकता की बैठक के लिए महागठबंधन के नेता पटना पहुंच रहे हैं। तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब विपक्षी एकता के बैठक के लिए पटना पहुंचीं तो राजद अध्यक्ष लालू से मिलने गईं। जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लालू यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेने के बाद बाहर आई तो मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि, लालू अभी भी बहुत तगड़े हैं। बीजेपी से लड़ सकते हैं।
विपक्षी एकता के बैठक के लिए पटना पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब लालू यादव से मिलकर बाहर आई तो कहा कि, “लालू प्रसाद देश में काफी सीनियर लीडर हैं। वे बहुत दिन जेल में थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन, आज उनसे बात कर लगा कि लालूजी अभी भी बहुत तगड़े हैं और बीजेपी से लड़ सकते हैं।” ममता बनर्जी ने पुराने दिनों की याद भी ताजा की। उन्होंने बताय कि, “एक दिन लालूजी संसद में भाषण दे रहे थे रहे थे। हम भी तब एमपी थे। प्याज-आलू का भाव बढ़ गया था। लालूजी बोल रहे थे, तब हमने कहा- राबड़ीजी का भाव क्या है? लालू जी ने कहा कि, सबसे ज्यादा भाव है राबड़ीजी का।
इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता बैठक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, हम लोग इकट्ठा हो रहे हैं। एक साथ लड़ेंगे। वन इज टू वन लड़ेंगे। तो वहीं कांग्रेस और सीपीएम के साथ लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, विपक्षी एकता की मीटिंग के बाद जो तय होगा, वैसा ही किया जाएगा। मुझे बिहार आकर काफी अच्छा लगता है। मैं जनता को धन्यवाद देती हूं। बिहार का नालंदा विश्वविद्यालय और यहां की मिठाई को काफी पसंद करती हूं। मैं लालू प्रसाद यादव की काफी इज्जत करती हूं। वह देश के सबसे सीनियर लीडर में से एक हैं। बहुत दिन जेल में रहे। हॉस्पिटल में रहे। उनकी तबीयत भी ठीक नहीं लगी। आज उनसे मिलकर लगा कि लालू जी का स्वास्थ्य काफी अच्छा है। अभी वह बहुत दिन भाजपा से लड़ सकते हैं। उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Patna Junction Bomb: पटना जंक्शन पर गुरुवार देर शाम उस वक्त हड़कंप…
स्थानीय लोगों ने खेत में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद…
स्मॉग की बढ़ती समस्या के कारण सांस की बीमारियाँ भी बढ़ रही हैं। हाल के…
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जिनेवा में कहा कि चीन ने सबसे पहले…
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की बेटी जू ए ने आतिशबाजी…