India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: बेंगलुरू कि विपक्षी दलों कि बैठक से एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहां कि सब मिलकर बीजेपी को हराएंगे। इससे पहले शरद पवार पटना में भी विपक्षी दलों की बैठक में मौजूद थे। पटना में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से गठबंधन का हवाला देते हुए कहा था कि दोनों दलों की विचारधारा अलग-अलग थी, दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े लेकिन बाद में मिलकर सरकार बनाई।
शरद पवार ने किया ट्वीट
वहीं शरद पवार ने ट्वीट करते हुए कहा कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल, सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस नेता श्री डेरेक ओ’ब्रायन और विभिन्न विपक्षी गणमान्य व्यक्ति. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने फैसला लिया कि हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे।
इंडिया हो सकता है महागठबंधन का नाम
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक हो गई है, इस बैठक में विपक्ष के महागठबंधन के नाम पर चर्चा की गई थी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया हो सकता है बैठक में ये सुझाव दिया गया।
- I – Indian
- N- National
- D- Democractic
- I – Inclusive
- A – Alliance