India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटे विपक्षी दलों की 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में अहम बैठक होनें जा रही है। इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत कि जाएगी।

बेंगलुरु में होगी मीटिंग

विपक्षी दलों की बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में होने वाली बैठक में विपक्ष के गुट के नए नाम, संयोजक, तमाम कार्यक्रमों और आंदोलनों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा सीटों के बंटवारे के लिए समितियों के गठन और ईवीएम और चुनाव आयोगों के सुधार के लिए विपक्षी दल पत्र सौंपेंगे।

केंद्र सरकार को गिराने कि तैयारी

इनके अलावा दिल्ली के अध्यादेश, यूसीसी, महंगाई, विदेश नीति, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर भीबातचीत होंगी। बेंगलुरु की बैठक के लिए आमंत्रित की गई पार्टियों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। विपक्षी दल इसे और बढ़ाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

18 जुलाई को दिल्ली में बैठक

लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा समान विचारधारा वाले दलों को एनडीए और विपक्षी दलों की तरफ से अपने खेमे में करने की कवायद की जा रही है। विपक्षी दलों की बैठक को टक्कर देने के लिए एनडीए भी 18 जुलाई को दिल्ली में बैठक करेगी।

ये भी पढ़ें- Accident in Sagar: मध्य प्रदेस के सागर में भीषण हादसा, ट्रक ने पजेरो को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत