India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Parties: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में 2024 के चुनाव को लेकर गठबंधन के नाम का ऐलान होने के बाद अब पीएम उम्मीदवारी पर दावेदारी शुरू हो गई है। टीएमसी की तरफ से पार्टी मुखिया ममता बनर्जी का नाम आगे किया जा रहा है।

जब टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय से पूछा गया कि ऐसी मीडिया रिपोर्ट है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की रेस में नहीं है, जिस पर उन्होंने कहा कि फिर हम चाहेंगे कि ममता बनर्जी का नाम (उम्मीदवारी में) हो।

एक समर्थक बैठक थी- ममता बनर्जी

विपक्ष की बैठक पर पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा के ये एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।

इंडिया नाम की हुई घोषणा

18 जुलाई को बेंगलुरु में बीजेपी विरोधी 26 विपक्षी पार्टियों ने एनडीए के मुकाबले चुनाव लड़ने के लिए नए गठबंधन के नाम की घोषणा की, जिसका नाम INDIA (इंडिया) rkha गया है।

  • I – Indian
  • N- National
  • D- Democractic
  • I – Inclusive
  • A – Alliance

ये भी पढ़ें- Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से ATS कर रही कड़ी पूछताछ, हर झूठ पर पुलिस की बारीक नज़र