India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग उत्तर पश्चिमी भारत के लगभग सभी हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में पश्चिम विक्षोभ के कारण अगले 2-3 दिनों तक तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
- इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
- तापमान में आई गिरावट और बढ़ी ठंडक
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी प्रमुख सुरेंद्र पाल इसको लेकर कहते है कि ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है और कुछ इलाकों में इन 2-3 दिनों के लिए भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। जिसमें पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में बारिश हुई जिसमें कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। शिमला और जुब्बल में ओलावृष्टि की भी खबरें सामने आई है और अगले 24 घंटों तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
तापमान में आई गिरावट और बढ़ी ठंडक
लगातार मौसम अपना रुख बदल रहा है बारिश के साथ साथ हवाओं का सिलसिला भी तेज हो गया है। जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है। जिसमें अधिकतम तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस के आस पास आ गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- दिल्ली-NCR समेत उत्तरी भारत के इन राज्यों में होगी बारिश, राजधानी में 5 मई तक अलर्ट जारी