होम / Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड विनर ‘नाटू नाटू’ गाने का 10 फीसदी लिखने मे लगे, एक साल सात महीने

Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड विनर ‘नाटू नाटू’ गाने का 10 फीसदी लिखने मे लगे, एक साल सात महीने

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : March 13, 2023, 12:30 pm IST

इंडिया न्यूज:(Oscar 2023) एसएस राजामौली की फिल्म आरआआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें इस गाने का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है और लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं। इसके साथ ही इस गाने को साउथ सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है।

बता दें, जैसे ही आरआआर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला सोशल मीडिया पर फिल्म के टीम को बधाई देने के साथ-साथ ‘नाटू नाटू’ गाने को लिखने वाले गीतकार का एक इंटरव्यू तेजी से इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। दरअसल, बता दे तेलुगु के मशहूर गीतकार और सिंगर चंद्रबोस का एएनआई के साथ का यह वायरल वीडियो पुराना है। इस इंटरव्यू में चंद्रबोस बता रहे है की अवॉर्ड विनिंग सॉन्ग को लिखने में कितना वक्त लगा।

इस वायरल वीडियो में चंद्रबोस कहते है की, ”नाटू नाटू’ गाने को अवॉर्ड मिलने के बाद वो काफी खुश हैं। ये मेरे लिए बहुत यादगार पल हैं। गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतना, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैंने इस चीज की उम्मीद सपने में भी नहीं की थी।’चंद्रबोस आगे कहते है की, ‘सबसे पहले, मैं एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी को ‘आरआरआर’ के लिए मुझे एक गीत लिखने का अवसर देने के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। सच कहूं तो गाना बनाने में मुझे काफी वक्त लगा। 90 प्रतिशत गीत आधे दिन में ही लिख दिया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। बाकी का 10 फीसदी में एक साल सात महीने का लंबा वक्त लगा, लेकिन आज मेरे प्रयास, कड़ी मेहनत और धैर्य का फल मिला है।’

वहीं सोशल मीडिया पर इस ऐतिसाहिक जीत पर एसएस राजामौली और फिल्म आरआरआर की टीम को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। कई फिल्मी सितारे और देश की बड़ी हस्तियां ऑस्कर जीतने पर आरआरआर की टीम को बधाई दे रही हैं।

इन सितारों ने दी आरआरआर की टीम को बधाई

 

Also Read: संडे को भी रणबीर और श्रद्धा की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT