इंडिया न्यूज़ : AIMIM प्रमुख व हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान रामनवमी पर गोडसे की तस्वीर लगाकर हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वालों पर निशाना साधा है। ओवैसी ने गोडसे के बहाने हिन्दुराष्ट्र की मांग पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा है कि कुछ लोग हैदराबाद में नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं। जो देश का पहला आतंकवादी था,जिसने गांधी को गोली मारी थी। कुछ लोग हत्यारे गोडसे की फोटो लेकर शहर में घूम रहे हैं और पुलिस चुप-चाप बैठी है।

टी राजा के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में दिखी थी गोडसे की तस्वीर

बता दें, बीते दिनों रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान टी -राजा के नेतृत्व में मिकले शोभयात्रा में कुछ लोग नाथूराम गोडसे की तस्वीर लिए नजर आए थे। कथित तौर पर मुट्ठी भर भीड़ “मैं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाउंगा” का नारा भी लगा रही थी। इस पर ओवैसी ने कहा कि कोई हमारे शहर में खड़े होकर कहता है कि मैं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाउंगा। हद तो तब हो गई जब लोग हैदराबाद में नाथूराम गोडसे की फोटो लेकर आ गए। समझ नहीं आता वो लोग नाथूराम गोडसे का फोटो लेकर क्यों घूम रहे हैं, जो देश का पहला आतंकवादी था।

ओवैसी ने पुलिस पर साधा निशाना

बता दें, आगे ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये लोग कौन हैं? और ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी है। अगर कोई ओसामा बिन लादेन का फोटो लेकर घूमता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे को तोड़ देती। और उसे देशद्रोह तक साबित कर दिया जाता।