India News (इंडिया न्यूज़), Owaisi Residence Attack: दिल्ली में एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के सरकारी बंगले का शीशा तोड़ दिया गया है। रविवार शाम 5 बजे अशोक रोड पर स्थित 34 नंबर कोठी असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले में मौजूद केयर टेकर ने शिकायत दी कि ओवैसी के बंगले का किसी ने शीशा तोड़ दिया है। इसके बाद पुलिस मौके पर गई और जांच पड़ताल की डीसीपी नई दिल्ली के मुताबिक, अभी मामले की जांच कर रहे हैं की शीशा किसी ने तोड़ा है या फिर पहले से ही टूटा हुआ था।

बंगले पर पहले भी हुआ हमला 

इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमला हो चुका है। कुछ महीने पहले ही ओवैसी के सरकारी बंगले पर हुई पत्थरबाजी में खिड़कियों के शीशे टूट गए थे, पत्थरबाजी की ये घटना इसी साल फरवरी महीने में हुई थी असदुद्दीन ओवैसी ने इसके बाद शिकायत दर्ज कराई थी।

असदुद्दीन ओवैसी का रिएक्शन

इस घटना के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कहा था कि मेरे आवास पर एक बार फिर हमला हुआ है, 2014 के बाद ये चौथी घटना है। जब जयपुर से लौटा तो घर पर काम करने वाले ने बताया कि कुछ बदमाशों ने पथराव किया दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें-  Prashant Kishor: समस्तीपुर के वारिसनगर पहुंचा जनसुराज की पदयात्रा, राहुल गांधी से लालू-तेजस्वी यादव की मुलाकात पर प्रशांत किशोर का तंज