India News (इंडिया न्यूज़), P20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यशोभूमि अधिवेशन केंद्र में जी20 के सदस्य देशों की संसदों के पीठासीन सभापतियों (P20) के नौवें सम्मेलन का उद्घाटन किया। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) में प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सम्मेलन (पी20) को संबोधित किया गया। वहीं इस बैठक के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरु हो गया है।
- संघर्षों से किसी को फायदा नहीं
- ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य के लिए संसद’ थीम
पीएम मोदी को बांधी राखी
वायरल हो रहे वीडियो में पीएम मोदी को एक महिला राखी बांधती नजर आ रही है। जिसके बाद पीएम भी उस महिला के सर पर हाथ रख कर आशीर्वाद देते नजर आएं। आपको बता दें कि यह वीडियो संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन का है। जिसमें मैक्सिको की सीनेट की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने प्रधानमंत्री को राखी बांधते नजर आ रही है। वहीं पीएम मोदी भी बड़े भाई की तरह आर्शीवाद देते नजर आ रहे हैं। बता दे कि पीएम मोदी ने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी और किसी भी रूप में आतंकवाद मानवता के खिलाफ है। संघर्षों से किसी को फायदा नहीं होता है।
पीएम मोदी का संदेश
उन्होंने आगे कहा, ”यह समिट एक प्रकार से दुनिया भर की अलग-अलग संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ है। आप सभी प्रतिनिधि अलग-अलग संसदीय कार्यशैली के अनुभवी हैं। आपका इतने समृद्ध लोकतांत्रिक अनुभवों के साथ भारत आना हम सभी के लिए बहुत सुखद है।” भारत की जी20 की अध्यक्षता की व्यापक रूपरेखा के तहत संसद द्वारा सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है। बता दें कि भारत की जी20 की अध्यक्षता की तरह ही नौवें पी20 सम्मेलन की थीम ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य के लिए संसद’ है।
Also Read:
- Sanjay Singh In Tihar Jail: संजय सिंह पहुंचे तिहाड़ जेल, 14 दिनों में पढ़ेंगे ये 15 किताबें
- Bengal Coal Mine: बंगाल के रानीगंज में भयावह हादसा, खदान में दबे कई लोग; 3 की मौत